विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास लेने के लिए मनाएगा BCCI! बड़ी अपडेट आई सामने

Published on: 10 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में उस समय हलचल मच गई, जब खबर आई कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो 36 वर्षीय कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने इस इरादे के बारे में बताया है. हालांकि, BCCI अपने इस स्टार खिलाड़ी को अभी टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है और उन्हें मनाने की कोशिश में जुट गया है.
विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, कप्तानी और जुनून से भारतीय टेस्ट टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. कोहली ने टेस्ट में 9,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 30 शतक जड़े हैं. उनकी मौजूदगी से न सिर्फ बल्लेबाजी मजबूत होती है, बल्कि पूरी टीम का हौसला भी बढ़ता है. भारत को घरेलू और विदेशी मैदानों पर टेस्ट में कामयाबी दिलाने में कोहली का योगदान बेमिसाल रहा है.
BCCI का कोहली को मनाने का प्रयास
सूत्रों के अनुसार, BCCI के बड़े अधिकारी कोहली के इस फैसले से हैरान हैं. बोर्ड ने उनसे संपर्क कर टेस्ट क्रिकेट में बने रहने की अपील की है. खासकर, क्योंकि भारतीय टीम को जल्द ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े दौरे करने हैं. इन सीरीज में कोहली का अनुभव और उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए बहुत अहम हो सकती है.
एक वरिष्ठ BCCI अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "विराट अभी भी पूरी तरह फिट हैं और उनमें खेल के प्रति भूख बरकरार है. उनकी मौजूदगी ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाती है. हमने उनसे अनुरोध किया है कि वह इस फैसले पर थोड़ा और विचार करें."
टेस्ट टीम पर बढ़ेगा युवाओं का दबाव
हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. अगर कोहली भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ते हैं, तो भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा पूरी तरह युवा खिलाड़ियों पर आ जाएगा. नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल शुरू होने वाला है, जिसमें भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी की कमी टीम को भारी पड़ सकती है.