जिस सुक्कुर एयरबेस को भारत ने किया तबाह, आखिर वो क्यों था पाकिस्तान के लिए खास?

Published on: 10 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Sukkur Airbase: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही गोलीबारी में भारतीय सशस्त्र बलों ने 6 पाकिस्तानी एयरबेसों को नष्ट कर दिया है जिसमें मुरीद एयरबेस, रफीकी एयरबेस, नूर खान (चकलाला) एयरबेस, रहीमयार, सुक्कुर (भोलारी) और चुनियन एयरबेस शामिल है. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि सेना रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. साथ ही पसरूर और सियालकोट विमानन ठिकानों पर रडार साइटों पर भारतीय लड़ाकू विमानों से हवाई लॉन्च किए गए हथियारों का इस्तेमाल किया गया.
पाकिस्तान के सभी एयरबेस में से एक है सुक्कुर एयरबेस जिसे पीएएफ बेस भोलारी भी कहा जाता है. इसे पाकिस्तान के लिए काफी अहम माना जाता है. चलिए जानते हैं कि आखिर यह एयरबेस पाकिस्तान के लिए अहम क्यों है.
सुक्कुर एयरबेस पाकिस्तान के लिए क्यों है जरूरी:
सुक्कुर एयरबेस कराची के उत्तर-पूर्व में सिंध प्रांत के जमशोरो जिले में भोलारी शहर के पास स्थित है. दिसंबर 2017 में इसका उद्घाटन किया गया. इसे पाकिस्तान के सबसे एडवांस और स्ट्रैटिजिक तौर पर अहम मेन एयरबेस में से एक माना जाता है.
सुक्कुर में पाकिस्तान वायु सेना की नंबर 19 स्क्वाड्रन है, जो F-16 ब्लॉक-15 A/B विमान ऑपरेट करती है और नंबर 18 स्क्वाड्रन है, जो JF-17 A/B ब्लॉक-2 लड़ाकू जेट से लैस है. यह बेस SAAB 2000 एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AEW&C) विमान के लिए एक स्टेशन के तौर पर काम करता है जो पाकिस्तान की हवाई निगरानी को बढ़ाता है.
आगे के इलाकों में सैनिक भेज रहा पाक:
भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना आगे के इलाकों में अपने सैनिकों को भेज रही है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजती हुई देखी गई है." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब में एक हाई-स्पीड मिसाइल लॉन्च की है और श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में चिकित्सा सुविधाओं पर हमला किया है.