HIT 3 VS Retro Collection: नानी की 'हिट 3' या सूर्या की 'रेट्रो', 9वें दिन किस साउथ इंडियन फिल्म ने छापे ज्यादा नोट? जानें

Published on: 10 May 2025 | Author: Antima Pal
HIT 3 VS Retro Collection: 1 मई को अलग-अलग जॉनर की फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. बॉलीवुड की दो फिल्में 'रेड 2' और 'द भूतनी' रिलीज हुई और साउथ की दो बड़े स्टार की फिल्में 'रेट्रो' और 'हिट द थर्ड केस' भी इसी दिन बड़े पर्दे पर आई. जहां 'द भूतनी' 'रेड 2' के आगे घुटने टेकते हुए नजर आ रही है, वहीं साउथ सिनेमा में 'रेट्रो' और 'हिट 3' में से किसका पलड़ा भारी है, इसका नतीजा अब सामने आ गया है.
9वें दिन किस साउथ इंडियन फिल्म ने छापे ज्यादा नोट?
'हिट 3' और 'रेट्रो' इस साल की दो सबसे अवेटेड फिल्में थीं. एक सस्पेंस थ्रिलर है और दूसरी रोमांस-एक्शन ड्रामा... भले ही 'रेट्रो' ने पहले दिन 'हिट 3' को पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन यह पहले हफ्ते तक सूर्या स्टारर फिल्म से आगे रही. आइए एक नजर डालते हैं इनके नौवें दिन के कलेक्शन पर...
'हिट 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नानी स्टारर सस्पेंस थ्रिलर 'हिट 3' जो पिछले 8 दिनों से 2 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर रही थी, अब घटकर 1 रुपये पर आ गई है. सैकनिल्क के अनुसार सैलेश कोलानू निर्देशित फिल्म 'हिट 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नौवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- पहला दिन - 21 करोड़
- दूसरा दिन - 10.5 करोड़
- तीसरा दिन - 10.4 करोड़
- चौथा दिन - 10.25 करोड़
- पांचवां दिन - 3.65 करोड़
- छठा दिन - 3.25 करोड़
- सातवां दिन - 2.35 करोड़
- आठवां दिन - 2.1 करोड़
- नौवां दिन - 1.75 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन - 65.25 करोड़
'रेट्रो' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'रेट्रो' की बात करें तो कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित सूर्या की फिल्म भले ही 'हिट 3' से पीछे चल रही हो, लेकिन शुक्रवार को इसने टक्कर देने की पूरी कोशिश की है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'रेट्रो' ने नौवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- पहला दिन - 19.25 करोड़
- दूसरा दिन - 7.75 करोड़
- तीसरा दिन - 8 करोड़
- चौथा दिन - 8.15 करोड़
- पांचवां दिन - 3.4 करोड़
- छठा दिन - 2.5 करोड़
- सातवां दिन - 1.9 करोड़
- आठवां दिन - 1.82 करोड़
- नौवां दिन - 1.35 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन - 54.12 करोड़