India Pakistan Tension: 'मुझे अनफॉलो करने से आपके देश का भला नहीं होगा', भारत की इन एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी फैंस को दिया मुंह तोड़ जवाब

Published on: 10 May 2025 | Author: Babli Rautela
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव चरम पर है. इस बीच, भारतीय एक्ट्रेसेस रूपाली गांगुली और हिना खान ने पाकिस्तानी फैंस के अनफॉलो करने और ट्रोलिंग का जवाब देकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर कड़े शब्दों में अपनी बात रखी, जिसने व्यापक चर्चा छेड़ दी है.
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए, के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. पाकिस्तानी कलाकारों जैसे फवाद खान, माहिरा खान और हनिया आमिर ने ऑपरेशन को 'शर्मनाक' और 'cowardly' करार दिया, जिसके बाद उन्हें भारतीय और NRI नेटिज़न्स ने ट्रोल किया. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया और OTT प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी कंटेंट पर बैन लगा दिया.
रूपाली गांगुली का करारा जवाब
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने फवाद खान के बयान की आलोचना की, जिन्होंने ऑपरेशन को 'शर्मनाक' कहा था. रूपाली ने X पर लिखा, 'आपका भारतीय फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए 'शर्मनाक' था.' जब पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें अनफॉलो किया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे अनफॉलो करने से आपके देश में कोई सुधार नहीं आएगा. पहले अपनी सरकार और सेना से भारत के खिलाफ आतंकवाद रोकने को कहें. मैं सबसे पहले एक गर्वित भारतीय हूं. जय हिंद.'
हिना खान की भावुक अपील
हिना खान, जो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, ने भी पाकिस्तानी ट्रोलर्स को जवाब दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मेरे पूरे जीवन में मुझे सीमा पार से केवल स्नेह मिला. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करने के बाद मुझे गालियां, धमकियां और अनफॉलो करने की धमकियां मिलीं. यह नफरत मेरी मेडिकल कंडीशन, परिवार और विश्वास तक को निशाना बना रही है. मैं नहीं चाहती कि आप मेरे देश का समर्थन करें, लेकिन कम से कम मानवीय व्यवहार करें. अगर मैं भारतीय नहीं, तो मैं कुछ भी नहीं. मुझे अनफॉलो करो, मुझे परवाह नहीं. मैं हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहूंगी. जय हिंद.'
हिना ने एक दिन पहले शांति की अपील की थी, जिसमें लिखा, 'युद्ध में कोई नहीं जीतता. हम पहलगाम से पहले युद्ध नहीं चाहते थे, न अब चाहते हैं. हमारी प्रतिक्रिया सटीक और गैर-उग्र थी. मैं आतंकवाद के खिलाफ अपने देश के साथ हूं, लेकिन डी-एस्केलेशन की कामना करती हूं.'