Year Ender 2025: 2025 में इन फैशन ट्रेंड्स का रहा जलवा, यूनिक लुक के लिए आप भी करें ट्राई
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Princy Sharma
नई दिल्ली: फैशन की दुनिया हर साल बदलती रहती है और 2025 में कई रोमांचक नए ट्रेंड आए जिन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया. इस साल, फैशन सिर्फ स्टाइलिश दिखने के बारे में नहीं था, बल्कि आरामदायक महसूस करने के बारे में भी था. हल्के पेस्टल रंगों से लेकर ओवरसाइज ब्लेजर और चमकदार कपड़ों तक, 2025 ने दिखाया कि मॉडर्न फैशन स्टाइल, आराम और आत्मविश्वास का एक परफेक्ट मिक्स है.
जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि 2026 में कौन से ट्रेंड जारी रहेंगे और कौन से खत्म हो जाएंगे. चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि 2025 किस तरह का फैशन ट्रेंड कर रहा था.
पेस्टल कलर्स
2025 के सबसे बड़े फैशन हाइलाइट्स में से एक पेस्टल रंगों का चलन था. हल्के गुलाबी, बेबी ब्लू, मिंट ग्रीन और लैवेंडर जैसे शेड्स हर जगह देखे गए. इन रंगों ने आउटफिट्स को एक फ्रेश, एलिगेंट और शांत लुक दिया. सभी उम्र के लोगों को पेस्टल टॉप, ड्रेस और एक्सेसरीज़ पहनना पसंद आया. फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेस्टल शेड्स 2026 में भी पॉपुलर रहेंगे क्योंकि इन्हें स्टाइल करना आसान है और ये हर मौसम में अच्छे लगते हैं.
ओवरसाइज ब्लेजर-जैकेट
ओवरसाइज ब्लेजर और जैकेट भी 2025 में फैशन में छाए रहे. यह ट्रेंड कैज़ुअल और फॉर्मल दोनों तरह के लुक्स के लिए अच्छा रहा. लोगों ने स्टाइलिश लेकिन आरामदायक लुक के लिए ओवरसाइज ब्लेजर को टी-शर्ट, जींस और यहां तक कि ड्रेस के साथ भी पहना. चूंकि यह ट्रेंड किसी भी आउटफिट में एक मॉडर्न टच देता है, इसलिए उम्मीद है कि यह अगले साल भी पॉपुलर रहेगा.
मेटैलिक कपड़े
एक और बड़ा ट्रेंड चमकदार और मेटैलिक कपड़े थे. पार्टी और फेस्टिव सीजन के दौरान, सिल्वर, गोल्ड और मेटैलिक पर्पल जैसे मेटैलिक शेड्स हर जगह थे. चमकदार कपड़ों से बनी ड्रेस, स्कर्ट और टॉप युवा फैशन पसंद करने वालों की पहली पसंद बन गए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये ग्लैमरस आउटफिट 2026 में भी पार्टियों और खास इवेंट्स में चमकते रहेंगे.
कैजुअल आउटफिट
आरामदायक कैजुअल आउटफिट भी बहुत हिट रहे. ढीली पैंट, स्वेटशर्ट, कैजुअल टी-शर्ट और आरामदायक ड्रेस रोजमर्रा की जरूरत बन गईं. ज़्यादा लोग घर से काम करते समय या बाहर निकलते समय आराम पर ध्यान दे रहे हैं, इसलिए अगले साल इस ट्रेंड के और भी बढ़ने की संभावना है.
एक्सेसरीज
एक्सेसरीज ने भी 2025 में अहम भूमिका निभाई. बड़ी ईयररिंग्स, स्टाइलिश बेल्ट और बूट्स ने सिंपल आउटफिट्स को फैशनेबल लुक में बदलने में मदद की. उम्मीद है कि एक्सेसरीज और बूट्स का यह कॉम्बिनेशन पॉपुलर रहेगा, खासकर फेस्टिव और पार्टी सीजन के दौरान.