वर्ल्ड कप 2027 में नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! BCCI जल्द लेगी बड़ा फैसला

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो लंबे समय से भारतीय टीम की रीढ़ रहे हैं, उनके वनडे क्रिकेट भविष्य पर चर्चा तेज हो गई है. 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए BCCI जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकता है. दोनों खिलाड़ी उस समय 40 के करीब होंगे और सवाल यह है कि क्या वे उस उम्र में भी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएंगे?
विराट कोहली अभी 36 साल के हैं, जबकि रोहित शर्मा 38 साल के हैं. 2027 तक दोनों की उम्र 40 के आसपास होगी. क्रिकेट में यह उम्र खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा पड़ाव मानी जाती है. हालांकि दोनों खिलाड़ी अपनी फिटनेस और प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं लेकिन उम्र के साथ शारीरिक और मानसिक चुनौतियां बढ़ती हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, "हमारे पास अभी दो साल से ज्यादा का समय है. रोहित और विराट दोनों ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है, लेकिन हमें यह देखना होगा कि क्या वे 2027 तक वैसा ही प्रदर्शन कर पाएंगे."
युवा खिलाड़ियों को मौका देने की तैयारी
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या अब समय आ गया है कि नए चेहरों को मौका दिया जाए. बीसीसीआई का मानना है कि अगले दो साल में कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाया जाना चाहिए ताकि 2027 वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत टीम तैयार हो सके. सूत्रों का कहना है, "हमारी आखिरी वनडे वर्ल्ड कप जीत 2011 में थी. अब हमें भविष्य की ओर देखना होगा और नई प्रतिभाओं को तैयार करना होगा."
दिग्गजों का योगदान बेमिसाल
रोहित और विराट ने भारतीय वनडे क्रिकेट में जो योगदान दिया है, वह किसी से छिपा नहीं है. विराट कोहली ने अपने शानदार बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए, तो रोहित शर्मा ने अपने विस्फोटक अंदाज से कई मैच भारत की झोली में डाले. इस पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय दी.
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि रोहित और विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे. लेकिन अगर वे अगले एक-दो साल में शानदार फॉर्म में रहते हैं और लगातार शतक बनाते हैं, तो शायद उन्हें रोकना मुश्किल हो."