बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में दी एंट्री तो भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर चलाया #BoycottDelhiCapitals

Published on: 15 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Mustafizur Rahman: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह टीम में शामिल किया, लेकिन इस फैसले ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. एक्स पर #BoycottDelhiCapitals हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, क्योंकि कई प्रशंसक इस फैसले से नाराज हैं और दिल्ली कैपिटल्स की आलोचना कर रहे हैं.
29 साल के मुस्तफिजुर रहमान ने 106 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. वे पहले भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं और अब एक बार फिर टीम में लौटे हैं. लेकिन उनकी वापसी ने प्रशंसकों के एक बड़े वर्ग को नाराज कर दिया है. कई लोगों ने एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार और कुछ बांग्लादेशी खिलाड़ियों द्वारा भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को बढ़ावा देने की घटनाओं के कारण वे इस फैसले से खुश नहीं हैं.
फैंस ने सोशल मीडिया पर किया दिल्ली का बॉयकॉट
एक यूजर ने लिखा, "दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफिजुर रहमान को साइन करके गलती की है. बांग्लादेश में भारत विरोधी भावनाएं बढ़ रही हैं, और ऐसे में यह फैसला सही नहीं है. #BoycottDelhiCapitals." वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "मैं दिल्ली का समर्थक था, लेकिन अब नहीं. ऐसे देश के खिलाड़ी को कैसे शामिल कर सकते हैं जो पाकिस्तान का समर्थन करता है?"
YES BOYCOTT ❌🚨✊
— Nagendra pandey (@nagendr_24) May 14, 2025
These Bangladeshi players have anti-India sentiments and support Pakistan.
Are Delhi Capitals not getting IPL players.❓❓#BoycottDelhiCapitals pic.twitter.com/GhHPDJUm39
—I hate to say this or for that matter politicize this, but has Delhi Capitals management lost it?
— vedika (@vedikabaisa) May 14, 2025
Why are we getting a pacer from Bangladesh, especially knowing what's the current geopolitical climate there? This is absolutely ludicrous.#BoycottDelhiCapitals pic.twitter.com/XR9aGoZ49Q
Bangladeshi with Indians with
— ROHIT SHARMA (@GautamGamot2) May 15, 2025
Indians Bangladeshi#BoycottDelhiCapitals pic.twitter.com/wwhbrrP7Dr
#Hindus are under constant attack in #Bangladesh and this #IPL franchise @DelhiCapitals has signed up a Bangladeshi Mustafizur Rahman as a replacement.
— legendary GOATS (@goats_legend) May 15, 2025
Shame on Delhi Capitals #BoycottDelhiCapitals pic.twitter.com/eqmjg8CfT3
मुस्तफिजुर का आईपीएल रिकॉर्ड
मुस्तफिजुर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने 8 मैचों में 7.62 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए थे. हालांकि, 2023 में वे सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए. अपने आईपीएल करियर में उन्होंने अब तक 57 मैचों में 8.14 की इकॉनमी रेट से 61 विकेट हासिल किए हैं. उनकी गेंदबाजी में पावरप्ले और डेथ ओवर्स में प्रभावी होने की खासियत है, जो दिल्ली की टीम के लिए अहम हो सकती है. दिल्ली कैपिटल्स इस समय प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, और मुस्तफिजुर का अनुभव उनकी गेंदबाजी को मजबूती दे सकता है.