दूसरा सबसे तेज टी20 अर्धशतक जड़ने के बाद हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड महीका शर्मा को दिए फ्लाइंग किस, कैमरे में कैद हुआ खास लम्हा
Published on: 19 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम सिर्फ चौकों-छक्कों से ही नहीं, बल्कि एक भावुक पल से भी गूंज उठा.
हार्दिक पंड्या ने मैदान पर ऐसा तूफान मचाया कि रिकॉर्ड टूट गए और दर्शक झूम उठे. 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद हार्दिक का जश्न और उनकी निजी खुशी कैमरों में कैद हो गई, जिसने इस मुकाबले को और खास बना दिया.
रिकॉर्डतोड़ पारी से मचाया धमाल
हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में 25 गेंदों पर 63 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए. 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 2007 में 12 गेंदों में यह कारनामा किया था. हार्दिक की इस पारी ने मैच की दिशा बदल दी.
स्टेडियम में दिखा खास जश्न
अर्धशतक पूरा करते ही हार्दिक ने स्टैंड्स की ओर देखा और अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा को एक नहीं, बल्कि कई फ्लाइंग किस भेजे. एक लाख से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में यह पल कैमरे में कैद हो गया. महीका भी इस इशारे से बेहद खुश नजर आईं. सोशल मीडिया पर यह जश्न तेजी से वायरल हो गया और मैच के सबसे चर्चित लम्हों में शामिल हो गया.
गेंदबाजों पर बरपा कहर
हार्दिक ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए. पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने संकेत दे दिया था कि वह किस मूड में हैं. खास तौर पर जॉर्ज लिंडे के ओवर में उन्होंने 4, 6, 6, 4 की बरसात कर दी. 97 मीटर लंबा छक्का भी उनकी पारी का खास आकर्षण रहा. उनके साथ तिलक वर्मा ने भी 73 रन की अहम पारी खेली.
यहां देखें वीडियो
Hardik Pandya's flying kiss steals the show!
— Yash MSdian ™️ 🦁 (@itzyash07) December 19, 2025
Spotted with girlfriend Mahieka Sharma cheering wildly from the stands – goals! 💗#HardikPandya #INDvSA
pic.twitter.com/TzW1RxZePm
भारत का मजबूत स्कोर
अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की तेज शुरुआत के बाद हार्दिक और तिलक ने रनगति को और तेज कर दिया. भारत ने 20 ओवर में 231/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो इस मैदान पर टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस स्कोर ने भारत को सीरीज में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका पर भारी दबाव बना दिया.
रिश्ते पर हार्दिक का खुला बयान
हार्दिक पंड्या अपने निजी जीवन को लेकर भी खुलकर बात करते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था. चोट के दौरान मिले मानसिक सहारे का जिक्र करते हुए हार्दिक ने कहा था कि उनके जीवन में महीका के आने के बाद कई अच्छी चीजें हुईं. मैदान पर दिखा उनका जश्न इसी भरोसे और भावनात्मक जुड़ाव की झलक था.