IND VS SA, 5th T20I: संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह, पांचवें टी20 में पूरी तरह बदल गई टीम इंडिया!
Published on: 19 Dec 2025 | Author: Hemraj Singh Chauhan
अहमदाबाद: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हार गई है. इस मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलवेन में शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मौका दिया. गिल चोट की वजह से इस मैच से बाहर हैं. संजू के लिए अगले साल फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करने का बड़ा मौका है.
पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में खेला जाना था, जो कोहरे की वजह से रद्द हो गया था. टीम इंडिया इस समय सीरीज में दो एक से आगे है. भारत की कोशिश होगी कि वो ये मुकाबला जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम करे. वहीं मेहमान टीम की कोशिश टी-20 सीरीज को बराबर करने पर होगी.
इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.भारतीय टीम की बात करें तो उसने अपनी टीम में कुल तीन बदलाव किए हैं. हर्षित राणा की जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जगह वांशिंगटन सुंदर को जगह मिली है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव हुआ है. जॉर्ज लिंडे के तौर पर साउथ अफ्रीका की टीम में मात्र एक बदलाव हुआ है. एनरिक नॉर्टजे को इस मैच में नहीं खिलाया गया है.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the 5⃣th T20I 🙌
Updates ▶️ https://t.co/kw4LKLNSl3#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/oYOpdh32ne
— BCCI (@BCCI) December 19, 2025
बीसीसीआई ने गिल को चोट को लेकर अपडेट दिया है कि भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान को को 16 दिसंबर को लखनऊ में नेट प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग करते समय दाहिने पैर में चोट लग गई थी. स्पेशलिस्ट से सलाह लेने और BCCI मेडिकल टीम से इलाज करवाने के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है. लेकिन वह अहमदाबाद में होने वाले आखिरी T20I मैच में सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जैंसन कॉर्बिन बॉश, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन.