IPL 2025: प्लेऑफ में जोस बटलर की जगह श्रीलंका का खिलाड़ी टीम में होगा शामिल, गुजरात ने किया बड़ा ऐलान

Published on: 15 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर की जगह अब श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस टीम में शामिल होंगे. बटलर को अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड लौटना होगा, जिसके चलते वे प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुसल मेंडिस गुजरात टाइटंस की टीम में जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल होंगे. बटलर आईपीएल 2025 के आखिरी तीन लीग मैच खेलने के बाद 29 मई से शुरू होने वाली इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के लिए अपने देश लौट जाएंगे. उसी दिन आईपीएल 2025 का प्लेऑफ भी शुरू होगा, जिसके चलते बटलर की अनुपस्थिति में मेंडिस को मौका दिया गया है.
जोस बटलर का शानदार प्रदर्शन
जोस बटलर इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 71.43 की औसत से 500 रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी ने टीम को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है. हालांकि, अब उनके इंग्लैंड लौटने के बाद टीम को उनकी कमी खलेगी.
गुजरात टाइटंस इस समय पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है और उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बस एक और जीत की जरूरत है. बटलर के जाने से पहले टीम को उनके अनुभव का फायदा आखिरी तीन लीग मैचों में मिलेगा.
मेंडिस का अनुभव आएगा काम
30 साल के कुसल मेंडिस टी20 क्रिकेट में एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने टी20 करियर में अब तक 4700 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए 168 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए थे. यह मेंडिस का आईपीएल में पहला सीजन होगा, लेकिन नई रिप्लेसमेंट नियमों के तहत गुजरात टाइटंस उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं कर पाएगी.