IPL 2026 Auction: कैमरून के बाद मथीशा पथिराना पर भी केकेआर ने की पैसौं की बरसात, धोनी के 'ब्रहमास्त्र' को 18 करोड़ में खरीदा
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. पथिराना इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
ऐसे में नीलामी में पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. हालांकि, अब उन्हें कोलकाता ने अपने साथ जोड़ लिया है और उन्हें 18 करोड़ रुपए मिले हैं.
मथीशा पथिराना कोलकाता में शामिल
मथीशा पथिराना को कोलकाता ने 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. पथिराना को लखनऊ भी अपने साथ जोड़ना चाहती थी लेकिन उन्होंने 18 करोड़ पहुंचने पर नीलामी से खुद को दूर कर लिया और कोलकाता ने 18 करोड़ में पथिराना को अपने साथ जोड़ लिया.
चेन्नई ने नहीं लगाई बोली
सीएसके ने पथिराना को आईपीएल के ऑक्शन से पहले रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया था. ऐसे में उम्मीद थी कि उन्हें ऑक्शन में अपने साथ जोड़ेगी. हालांकि, पथिराना के लिए चेन्नई ने बोली नहीं लगाकर सभी को हैरान कर दिया.
कैमरून ग्रीन भी कोलकाता में हुए शामिल
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी कोलकाता ने अपने साथ जोड़ा है. ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं.
उनसे पहले ये रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम पर दर्ज था, जब कोलकाता ने स्टार्क के लिए 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. हालांकि, अब 25.20 करोड़ में ग्रीन कोलकाता का हिस्सा बन चुके हैं.
मथीशा पथिराना का आईपीएल करियर
मथीशा पथिराना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 32 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8.68 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 47 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान पथिराना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है.
पथिराना का टी20 करियर
पथिराना के ओवरऑल टी20 करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक 101 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज ने 8.58 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 136 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 रहा है.