IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर को 16 करोड़ का घाटा, केकेआर से रिलीज करने के बाद RCB ने 7 करोड़ में खरीदा
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Meenu Singh
आज अबू धाबी में आईपीएल ऑक्शन 2026 चल रहा है, जिसमें खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हो रहा है. पिछले साल की विजेता रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने बैटिंग ऑर्डर को मज़बूत करने के लिए भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को साइन कर लिया है. डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने वेंकटेश को 16 दिसंबर को अबू धाबी में सात करोड़ खरीदा. अय्यर इससे पहले केकेआर का हिस्सा थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया.
RCB खेमे में शामिल हुए वेंकटेश अय्यर
पांच साल तक कोलकाता नाईट राइडर्स के खेमे में अपना जलवा बिखेरने वाले खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर अब विराट कोहली की आरसीबी का हिस्सा हैं. आरसीबी ने अय्यर पर साल करोड़ का दाव खेला है.
बता दें पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे पहले पैडल उठाया, लेकिन गुजरात टाइटन्स, RCB और कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस भारतीय ऑलराउंडर को खरीदने के लिए बोली की जंग में शामिल हो गए. हालांकि अंत में अय्यर का नया घर आरसीबी ही बना.
Venkatesh Iyer joins the defending champions 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
The all-rounder will play for @RCBTweets for INR 7 Crore ❤️ #TATAIPL | #TATAIPLAuction pic.twitter.com/Lcrz8xsquu
लगभग 16 करोड़ का घाटा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाईट राइडर्स ने पिछले साल 23 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा था. हालांकि बीते सीजन अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
उन्होंने पिछले साल 11 मैच में बल्लेबाजी की थी जिसमें उन्होंने 20.28 की औसत से 142 रन बनाए थे. जिस कारण केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया.
वेंकटेश अय्यर का IPL करियर
अब अगर वेंकटेश अय्यर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने IPL में साल 2021 में डेब्यू किया था. उस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 370 रन बनाए थे, जिस कारण KKR फाइनल में पहुंचा.
बता दें अय्यर ने अब तक कुल 62 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1468 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतक निकले.