IPL 2026 Auction: नीलामी में एक्सपीरियंस के बजाय युवा खिलाड़ियों पर टीमों ने क्यों बहाया जमकर पैसा? यहां जानें कारण
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: आईपीएल की नीलामी हमेशा से रोमांचक रही है लेकिन 2026 की मिनी नीलामी ने सबको चौंका दिया. अबू धाबी में 16 दिसंबर 2025 को हुई इस नीलामी में विदेशी स्टार्स की बजाय युवा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर टीमों ने खूब पैसे लगाए.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा पर 14.20 करोड़ रुपये खर्च किए, जो अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड है. तो सवाल यह है कि अनुभवी खिलाड़ियों को छोड़कर युवाओं पर इतना पैसा क्यों लगाया गया?
पुराना ट्रेंड बदल गया
पहले आईपीएल नीलामियों में विदेशी खिलाड़ी जैसे सैम करन या क्रिस मॉरिस पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लगती थी. इस बार भी कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा, जो विदेशी खिलाड़ी के लिए सबसे महंगा सौदा है. हालांकि, असली सरप्राइज युवा भारतीय खिलाड़ियों का था. कई टीमों ने लंबे समय तक चलने वाली टीम बनाने के लिए युवा टैलेंट पर फोकस किया.
घरेलू टी20 लीग्स का बड़ा रोल
भारत में अब कई घरेलू टी20 लीग्स चल रही हैं, जैसे तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL), महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL), दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL), यूपी टी20 लीग, केरल प्रीमियर लीग और मध्य प्रदेश लीग.
इन लीग्स की संख्या 10 से ज्यादा हो गई है. इन टूर्नामेंट्स में युवा खिलाड़ी अपनी स्किल्स दिखा रहे हैं, जिससे स्काउट्स की नजर उन पर पड़ रही है.
प्रशांत वीर ने यूपी टी20 लीग में दिखाया था दम
प्रशांत वीर ने यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. वे बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले से भी धुआंधार बैटिंग करते हैं.
इसी तरह कार्तिक शर्मा विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो लोअर ऑर्डर में बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. इन लीग्स ने ऐसे खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म दिया, जहां वे लगातार अच्छा खेल दिखा सके.
CSK कोच की बात से समझें रणनीति
चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि टीमों ने अब घरेलू टूर्नामेंट्स पर गहराई से स्काउटिंग शुरू कर दी है. वे कहते हैं कि मजबूत भारतीय कोर बनाने के लिए युवाओं में निवेश जरूरी है.
ये खिलाड़ी अभी अच्छा खेल रहे हैं और भविष्य में भी टीम की रीढ़ बन सकते हैं. CSK ने प्रशांत और कार्तिक को कई टीमों से लड़कर खरीदा क्योंकि वे लंबे समय की प्लानिंग कर रहे हैं.
भविष्य और भारतीय टीम के लिए फायदा
टीमों का फोकस अब सिर्फ मौजूदा सीजन पर नहीं बल्कि आने वाले सालों पर है. कई युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय टीम की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, जैसे लेफ्ट आर्म पेसर या स्पिन ऑलराउंडर.
पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल का मानना है कि राज्य लीग्स अब आईपीएल का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई हैं. स्काउट्स इन लीग्स में लगातार खिलाड़ियों को देखते हैं और सही टैलेंट को बड़ा मंच देते हैं.