करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर और जेह संग लियोनल मेसी से वानखेड़े स्टेडियम में की मुलाकात, देखें तस्वीरें
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने तीन दिन के टूर पर भारत दौरे पर हैं. रविवार को मुंबई पहुंचे लियोनल मेरी ने वानखेड़े स्टेडियम में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. इससे पहले वह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पहुंचे थे जहां करीना कपूर खान ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ मेसी से मुलाकात की.
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खास पल
तैमूर और जेह की लियोनेल मेसी से मुलाकात ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुई. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दोनों बच्चे मंच पर मेसी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान करीना कपूर खान भी मौजूद रहीं और अपने बेटों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. यह पल बच्चों के लिए बेहद यादगार रहा.
पसंदीदा फुटबॉलर से मिलकर खुश हुए तैमूर और जेह
तस्वीरों में तैमूर और जेह के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है. अपने पसंदीदा फुटबॉलर से मिलकर दोनों बेहद उत्साहित नजर आए. कुछ घंटे पहले करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह तैमूर और जेह के साथ मेसी से मिलने जाती दिखीं.
नंबर 10 जर्सी में दिखे बच्चे
करीना की इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों बच्चे नंबर 10 जर्सी पहने नजर आए. फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह खास संकेत था, क्योंकि लियोनेल मेसी अर्जेंटीना टीम के लिए नंबर 10 जर्सी पहनते हैं. बिना किसी कैप्शन के साझा की गई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा.
भारत में मेसी की बढ़ती दीवानगी
मुंबई से पहले मेसी कोलकाता में भी फैन मीट कर चुके हैं, जहां उन्होंने शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम से मुलाकात की थी. उस मुलाकात के वीडियो और तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं. भारत में मेसी की लोकप्रियता हर शहर में साफ नजर आ रही है.
मुंबई में व्यस्त रहेगा मेसी का कार्यक्रम
मुंबई दौरे के दौरान लियोनेल मेसी सेलेब्रिटीज के साथ एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेलेंगे. इसके अलावा शहर में एक निजी चैरिटी फैशन शो और ऑक्शन भी आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में जैकी श्रॉफ, जॉन अब्राहम समेत कई नामी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.