लियोनल मेसी के सॉल्ट स्टेडियम से जल्दी निकलने पर भड़के फैंस, वीडियो में देखें खेल के मैदान को कैसे बनाया युद्ध क्षेत्र?
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
कोलकाता: विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेसी के भारत दौरे का पहला पड़ाव कोलकाता में बड़ा हंगामा बन गया. शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी को देखने आए हजारों प्रशंसक नाराज हो गए.
इसका नतीजा ये रहा कि फैंस ने बोतलें फेंकीं, कुर्सियां तोड़ीं और स्टेडियम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. आयोजकों की खराब व्यवस्था के कारण प्रशंसकों को मेसी का ठीक से दर्शन नहीं हुआ, जिससे उनका गुस्सा भड़क उठा.
मेसी का कोलकाता आगमन और स्टेडियम में कार्यक्रम
लियोनेल मेसी अपने 'GOAT इंडिया टूर 2025' के तहत शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे. सुबह उन्होंने शहर में अपनी 70 फीट ऊंची मूर्ति का वर्चुअल अनावरण किया.
इसके बाद करीब 11:30 बजे वे साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे. स्टेडियम में एक एग्जिबिशन मैच चल रहा था, जिसमें मोहन बागान और डायमंड हार्बर की टीमों के पूर्व खिलाड़ी शामिल थे.
फैंस ने मेसी का किया स्वागत
मेसी स्टेडियम में मुस्कुराते हुए आए और प्रशंसकों की जोरदार तालियों के बीच हाथ हिलाया. वे कुछ देर पूर्व भारतीय फुटबॉलरों से मिले. हालांकि, जैसे ही वे ऑनर की लैप लेने लगे, उनके चारों तरफ राजनीतिक नेता, पूर्व खिलाड़ी और आयोजन समिति के लोग घेरा बना कर खड़े हो गए. इससे दूर बैठे दर्शकों को मेसी का चेहरा तक नहीं दिखा.
प्रशंसकों का गुस्सा क्यों भड़का?
प्रशंसकों ने 4,500 से 12,000 रुपये तक के महंगे टिकट खरीदे थे. वे उम्मीद कर रहे थे कि मेसी कुछ फुटबॉल ट्रिक्स दिखाएंगे या कम से कम सभी को अच्छे से दिखेंगे. हालांकि, मेसी सिर्फ 10-20 मिनट ही रुके और कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेडियम से चले गए. इससे दर्शकों का सब्र टूट गया.
यहां पर देखें वीडियो-
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Angry fans resort to vandalism at the Salt Lake Stadium in Kolkata, alleging poor management of the event.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Star footballer Lionel Messi has left the Salt Lake Stadium in Kolkata.
A fan of star footballer Lionel Messi said, "Absolutely terrible… pic.twitter.com/TOf2KYeFt9
पुलिस की कार्रवाई और रद्द हुए कार्यक्रम
हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बीच में आना पड़ा. स्थिति को काबू करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुलाया गया. कुछ प्लान किए गए कार्यक्रम, जैसे बंगाल की संतोष ट्रॉफी विजेता टीम का सम्मान और बच्चों के लिए मेसी का मास्टर क्लास, रद्द हो गए. मेसी अपने साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डे पॉल के साथ थे. वे जल्दी ही हैदराबाद के लिए रवाना हो गए.
राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी है. कई प्रशंसकों ने राज्यपाल से शिकायत की कि महंगे टिकट के बावजूद उन्हें मेसी नहीं दिखे.