लियोनल मेसी ने कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची स्टैच्यू का अनावरण, देखें वीडियो
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
कोलकाता: फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी ने भारत में अपने दौरे की शुरुआत कोलकाता से की. यहां उन्होंने अपनी 70 फीट ऊंची विशाल मूर्ति का वर्चुअल अनावरण किया.
यह कार्यक्रम जीओएटी इंडिया टूर 2025 का हिस्सा था, जिसमें हजारों प्रशंसक उत्साह से जुटे थे. मेसी कोलकाता में मौजूद थे और उन्होंने दूर से ही इस मूर्ति का उद्घाटन किया.
मूर्ति की खासियत
यह मूर्ति कोलकाता के लेक टाउन क्षेत्र में श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पास बनाई गई है. यह लोहे की बनी हुई है और मेसी को 2022 विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए दिखाती है.
दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी मेसी मूर्ति है. इसे सिर्फ 40 दिनों में तैयार किया गया. मूर्ति के पास कोलकाता का मशहूर बिग बेन जैसा क्लॉक टावर भी है.
अनावरण का नजारा
अनावरण के समय मेसी अपने साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ थे. सुरक्षा कारणों से वे खुद मौके पर नहीं गए बल्कि वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में शामिल हुए.
प्रशंसकों की भारी भीड़ ने तालियां बजाकर और नारे लगाकर इस पल को यादगार बनाया. वीडियो में मेसी की खुशी साफ दिख रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां पर देखें वीडियो-
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Star footballer Lionel Messi virtually unveiled his 70-foot statue installed at the Sree Bhumi Sporting Club in Lake Town during the first leg of his G.O.A.T. Tour India 2025
— ANI (@ANI) December 13, 2025
He says, "It's a great pleasure for me to have done this inauguration… pic.twitter.com/C6gjAh7qRG
गोट इंडिया टूर का अगला पड़ाव
कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद जाएंगे. इसके मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम होगा, जहां उनके साथी खिलाड़ी एक फैशन शो और पैडल कप में हिस्सा लेंगे.
यह दौरा भारत में फुटबॉल के प्रति उत्साह को और बढ़ाएगा.यह घटना कोलकाता के फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा है, जहां मेसी को भगवान की तरह पूजा जाता है. अनावरण के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
शाहरुख खान ने की मेसी से मुलाकात
मेसी से इस दौरे पर भारत की बड़ी-बड़ी हस्तियां मुलाकात करने वाली हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने भी उनसे मुलाकात की.
शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ मेसी से मिलने के लिए पहुंचे. इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान सौरन गांगुली भी उनके मुलाकात करने वाले हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेसी से मुलाकात करेंगें.