'तू क्या पूछ रहा है, बैटिंग कर...' वीडियो में देखें रोहित शर्मा ने स्मिथ से लड़ाई पर किया बड़ा खुलासा
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Meenu Singh
भारत और पाकिस्तान के बाद अब फैंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच देखना खूब पसंद है. पाकिस्तान के बाद अब भारत का सबसे बड़ा चीर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया को ही माना जाता है. जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होता है फैंस में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है.
फैंस भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली लड़ाई का भी खूब लुत्फ उठाते हैं. अब भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है. उनकी और स्टीव स्मिथ की भिड़ंत हो गई थी.
रोहित ने किया खुलासा
दरअसल आज से 11 साल पहले भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. जहां पर ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान रोहित शर्मा की बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से तीखी बहस हो गई थी. अब रोहित ने इस पर खुलकर बात की है. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में रोहित शर्मा जिम में नजर आ रहे हैं.
रोहित ने अपने अंदाज में कहा कि "उसने (स्मिथ) एक सीधी गेंद को पैड किया, इसलिए मैंने अंपायर से (एलबीडब्ल्यू के लिए) अपील की. वह अंपायर से शिकायत करने लगा तो मैंने उससे कहा, ' तू क्या पूछ रहा है भाई? तू अपनी बल्लेबाजी कर. अंपायर को अपना काम करने दे, हमारे को अपना काम करने दे ।'
Rohit Sharma talking about the fight that happened with Steve Smith in Australia while he was bowling to him.😂🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 17, 2025
bRO is such a funny character 😂
pic.twitter.com/HxMp3AsWCl
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि 2014 में BGT के दौरान रोहित शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे, तब स्ट्राइक पर स्मिथ तैयार थे. रोहित ने स्टीव स्मिथ को LBW (लेग बिफोर विकेट) आउट करने की अपील की. जिस पर स्मिथ ने अंपायर से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया , जोकि रोहित शर्मा को कुछ खास पसंद नहीं आया.
तब रोहित और स्मिथ के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि तत्कालिन कप्तान विराट कोहली को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. हालांकि कोहली के बीच में पड़ने के बाद मामला और बिगड़ गया. जिस कारण दोनों टीमों के अन्य खिलाड़ियों ने मामले को शांत करवाया.