ICC विमेंस ODI रैंकिंग में स्मृति मंधाना का दबदबा, वनडे में बनीं नंबर वन बल्लेबाज, जानें किसे दी मात?
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Meenu Singh
भारत की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वह खेल से ज्यादा अपनी शादी और रिश्ते के लिए सुर्खियों में रही. अब एक बार फिर स्मृति चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन इस बार स्मृति अपने खेल के कारण दुनिया भर में छा गई हैं.
मंधाना स्मृति ने एक बार फिर से अपनी क्लास साबित कर दी है. बता दें स्मृति ने ICC महिला वनडे बल्लेबाज़ रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन पर वापसी कर ली है. उन्होंने इस खिलाड़ी को मात देकर प्रथम स्थान को अपने नाम किया.
ICC विमेंस ODI रैंकिंग में स्मृति मंधाना का दबदबा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से ओडिआई बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है. मंगलवार को जारी ताज़ा ICC विमेंस ODI रैंकिंग में स्मृति मंधाना का दबदबा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है.
Smriti Mandhana is World No.1 again in Women's ODI batters ranking! 🙌#CricketTwitter pic.twitter.com/zrHKrPkvuc
— Female Cricket (@imfemalecricket) December 16, 2025
मंधाना ने साउथ अफ्रीका की कप्तान को छोड़ा पीछे
बता दें स्मृति ने जिस खिलाड़ी को पछाड़कर इस पोजिशन को अपने नाम किया है वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट हैं. हालांकि इस हफ्ते मंधाना के रेटिंग पॉइंट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह 811 अंकों पर ही रहीं.
लेकिन लौरा वोल्वार्ड्ट के प्वाइंट्स कम होने के कारण मंधाना दोबारा नंबर एक पर वापसी कर पाई हैं. हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में वोल्वार्ड्ट 31 रन ही बना सकीं, जिस कारण उनका रेटिंग प्वाइंट 814 से घटकर 806 हो गया
स्मृति मंधाना