थानाध्यक्ष ने पहले जाति पूछी फिर थूक चटवाया, कहा- "ब्राह्मण मेरा दुश्मन है"

Published on: 02 Jul 2025 | Author: Kuldeep Sharma
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना सोमवार शाम की है, जब शेखपुरा जिले के मेंहुस गांव निवासी टेंपो चालक प्रदुम्न कुमार अपने टेंपो से घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से सादे ड्रेस में बुलेट से आ रहे थानाध्यक्ष ने उसे साइड देने को कहा. थोड़ी देर होने पर उन्होंने गुस्से में आकर न सिर्फ सरेआम पिटाई की, बल्कि जाति पूछकर थाने ले जाकर भी अमानवीय बर्ताव किया. पीड़ित ने जब अपनी जाति बताई, तो थानाध्यक्ष ने कहा – "ब्राह्मण मेरा दुश्मन है" और फिर उसे थूक चटवाकर माफी मंगवाई.
पीड़ित प्रदुम्न ने बताया कि वह चौक से सवारी उतार कर लौट रहा था, तभी पीछे से थानाध्यक्ष ने हॉर्न बजाया. थोड़ी देर से साइड देने पर उन्होंने टेंपो को रुकवाया और पुलिसकर्मियों को बुलाकर बीच सड़क पर ही लाठी से पीटा. बाद में उसे थाने ले जाकर बुरी तरह मारा गया. वहां उसकी जाति पूछी गई और ब्राह्मण बताने पर उससे थूक चटवाकर माफ़ी मंगवाई गई. इस घटना ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया.
थानाध्यक्ष का आरोपों से किया इंकार
थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि टेंपो चालक ने गश्ती कर रही महिला सिपाही को देखकर सीटी मारी थी, इसीलिए उसे थाने लाकर पूछताछ की गई और पिटाई की गई. हालांकि, पीड़ित और स्थानीय लोगों ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे बहाना बताया है.
विधायक के हस्तक्षेप पर थानाध्यक्ष सस्पेंड
घटना की जानकारी मिलते ही बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार ने एसपी बलिराम कुमार चौधरी से बात की और थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो थाने के सामने धरना दिया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए. एसपी ने माना कि चालक की पिटाई की पुष्टि हुई है, बाकी आरोपों की जांच जारी है.