फेमस होने की सनक में यूट्यूबर्स ने पहनी पुलिस की वर्दी, AK-47 के साथ वीडियो बनाना पड़ा भारी

Published on: 18 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Bihar YouTuber Arrested: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में यूट्यूब पर लोकप्रियता पाने की चाह ने छह युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. ये सभी युवक बिना किसी सरकारी अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनकर और नकली AK-47 जैसे हथियारों के साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे. हालांकि, इनका यह 'ड्रामा' ज्यादा देर तक नहीं चल सका और पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया.
मामला मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र का है, जहां छह युवक पुलिस की वर्दी और हथियारों के साथ वीडियो शूट कर रहे थे. इस दौरान स्थानीय पुलिस को इसकी भनक लगी और तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि इन युवकों के पास से आधा दर्जन से ज्यादा नकली हथियार और पुलिस की वर्दियां बरामद की गई हैं.
पूछताछ में किया सच का खुलासा
गिरफ्तार किए गए युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे यह वीडियो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डालकर व्यूज़ बढ़ाना और उससे कमाई करना चाहते थे. उन्होंने यह भी कबूला कि उनके पास न तो शूटिंग की कोई अनुमति थी और न ही वर्दी या हथियार रखने का कोई अधिकार.
कानून का उल्लंघन है यह हरकत – पुलिस
मोतिहारी पुलिस ने इस मामले में स्पष्ट कहा है कि बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनना और नकली हथियारों का प्रदर्शन करना एक संज्ञेय अपराध है. इसके लिए भारतीय कानून में कड़ी सजा का प्रावधान है. पुलिस ने इस तरह की गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी भी दी है.
यूट्यूबरों की गतिविधियां बढ़ा रही चिंता
यह कोई पहला मामला नहीं है जब यूट्यूबर्स ने सनसनी फैलाने के लिए कानून की अनदेखी की हो. पूर्वी चंपारण जिले में हाल के दिनों में कई यूट्यूबर अश्लील कंटेंट, फेक न्यूज और अफवाह फैलाने के मामलों में फंसे हैं. कुछ को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी. इस ताजा घटना के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है.
सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से करें इस्तेमाल
मोतिहारी पुलिस ने आम लोगों और खासकर युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फेमस होने की दौड़ में कानून की सीमा न लांघें. इस तरह की हरकतें न सिर्फ उन्हें जेल पहुंचा सकती हैं बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकार में धकेल सकती हैं.