Bangalore Weather Update: बेंगलुरु में बारिश से बिगड़े हालात, IMD ने दी चेतावनी– अगले 24 घंटे रहें सावधान; जानिए किन इलाकों में बढ़ी मुसीबत

Published on: 18 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Bangalore Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार, 18 मई 2025 के लिए कर्नाटक के कई क्षेत्रों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है. राजधानी बेंगलुरु में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही और दिनभर आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
रविवार की सुबह बेंगलुरु में सूर्योदय 5:54 बजे हुआ, जहां आसमान पूरी तरह से बादलों से ढंका रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे दिन इसी तरह के मौसम की संभावना बनी रहेगी. सूर्यास्त शाम 6:39 बजे होगा. नमी का स्तर 91 प्रतिशत के आसपास रहेगा और पश्चिम दिशा से 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
इन क्षेत्रों में IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD ने तटीय कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून कर्नाटक में सामान्य समय (जून की शुरुआत) से पहले, मई के अंत तक पहुंच सकता है. इससे राज्य में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है, जो कृषि और जल आपूर्ति को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकती है.
शहर में भारी बारिश के बाद घरों में पानी
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | Water enters houses following heavy rainfall in the city.
— ANI (@ANI) May 18, 2025
(Visuals from the Horamavu area) pic.twitter.com/Z2necSqZOF
AQI पर भी नजर
IMD के अनुसार बेंगलुरु में AQI 70 के आसपास रहने की संभावना है, जो कि 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
- 19 मई: तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
- 20 मई: शहर व आसपास के इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. आसमान बादलों से घिरा रहेगा.
- 21 मई: हल्की बारिश और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना. नमी का स्तर रहेगा 91 प्रतिशत तक.