Kamal Haasan Intimate Scene: 30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ कमल हासन का लिप लॉक, ट्रेलर देख भड़के लोग

Published on: 18 May 2025 | Author: Babli Rautela
Kamal Haasan Intimate Scene: कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हुआ, जिसने अपने दमदार एक्शन और गैंगस्टर ड्रामा के लिए खूब तारीफ बटोरी. लेकिन ट्रेलर में कमल हासन और अभिरामी के बीच एक अंतरंग सीन ने ऑनलाइन विवाद खड़ा कर दिया. दोनों के बीच करीब 30 साल के उम्र अंतर ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. आइए, इस विवाद और ट्रेलर की खासियतों पर नजर डालते हैं.
ट्रेलर में एक सीन में कमल हासन अभिरामी के साथ अंतरंग पल साझा करते दिखे. वह अभिरामी की छाती पर हाथ रखते हैं और दोनों एक-दूसरे को चूमते हैं. एक दूसरे सीन में कमल का किरदार त्रिशा से कहता है, 'मैडम, मैं आपका इकलौता एडम हूं.'
30 साल का उम्र अंतर
कमल (70) और अभिरामी (लगभग 40) के बीच उम्र का बड़ा अंतर कुछ दर्शकों को अखर गया. कई ने इसे 'अनावश्यक' और 'परेशान करने वाला' बताया. शुरू में कुछ दर्शकों को लगा कि अभिरामी त्रिशा हैं, लेकिन बाद में साफ हुआ कि अभिरामी कमल की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं.
Aandavareee….💋 pic.twitter.com/m59n3sgb23
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) May 17, 2025
Even in 2025 , this is what caught your eye in a trailer for a movie by Mani Ratnam , starring KH , STR et al . That’s all you have for brains . Nobody can change you .
— tamil payyan (@xhakazil_alexis) May 17, 2025
सोशल मीडिया पर उबाल
सोशल मीडिया, खासकर एक्स, पर इस दृश्य को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा, 'ट्रेलर में चुंबन और अंतरंग दृश्यों पर इतना हंगामा क्यों? यह कहानी का हिस्सा है, इसे सामान्य मानें.' जवाब में दूसरे ने कहा, 'आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ ऐसे दृश्य करना सामान्य नहीं है.' तीसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, '2025 में मणिरत्नम की ठग लाइफ का ट्रेलर देखकर आप सिर्फ यही ढूंढ पाए? दिमाग का यही स्तर है!' कुछ ने दृश्य को कहानी का हिस्सा बताकर समर्थन किया, तो कुछ ने उम्र के अंतर पर सवाल उठाए.
ठग लाइफ का ट्रेलर एक हिंसक गैंगस्टर की दुनिया की झलक देता है, जो दशकों तक फैली है. इसमें कमल हासन, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सान्या मल्होत्रा, जोजू जॉर्ज और सिम्बु (एसटीआर) मुख्य भूमिकाओं में हैं. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तकनीकी टीम में ए.आर. रहमान (संगीत), रवि के. चंद्रन (छायांकन) और श्रीकर प्रसाद (संपादन) शामिल हैं. ट्रेलर के एक्शन सीन्स और भव्य प्रोडक्शन ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.