दिल्ली में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हत्या, 4 नाबालिग छात्रों ने 18 साल के युवक को चाकू से बेरहमी से गोदा

Published on: 18 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
देश की राजधानी दिल्ली में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बधोला गांव में रविवार (18 मई) को एक दुखद घटना में 18 वर्षीय भीम सेन की चाकूबाजी में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह हमला एक आयोजन में संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गांव में हुए हमले में बधोला गांव निवासी भीम सेन घायल हो गया था. उसे उसके दोस्त ने बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि भीम सेन, जो बधोला गांव का निवासी था, उसका शुक्रवार को एक आयोजन में संगीत बजाने को लेकर कुछ लड़कों के साथ मामूली झगड़ा हुआ था. जिसके अगले दिन, शनिवार को, उसी समूह ने कथित तौर पर बदला लेने के लिए सेन पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में उसे दो बार चाकू मारा गया. इस घटना के बाद उसका एक दोस्त उसे तुरंत बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
संगीत पर विवाद बना मौत का कारण
पुलिस अधिकारी ने बताया, "महेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है।" उन्होंने कहा कि क्राइम टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस की जांच-पड़ताल के दौरान, चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन हमले में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "अपराध में इस्तेमाल चाकू को खोजने और जब्त करने के प्रयास जारी हैं. घटनाक्रम को समझने और यह पता लगाने के लिए कि क्या अन्य लोग शामिल थे, आगे की जांच की जा रही है.
समुदाय में शोक की लहर
इस घटना के बाद से बधोला गांव में सदमे और शोक का कारण बन गई है. स्थानीय निवासियों ने ऐसी हिंसक घटनाओं पर चिंता जताई है, खासकर जब मामूली विवाद इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाते हैं. पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए हैं.