अगले कुछ ही घंटों में इजरायल पर बड़ा हमला करने की तैयारी, हूतियों ने दी बेन-गुरियन एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

Published on: 18 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के सबसे व्यस्त बेन-गुरियन हवाई अड्डे और अन्य "जायनवादी हवाई अड्डों" पर "आगामी घंटों" में सैन्य हमले की घोषणा की है. हूती सशस्त्र बलों ने कहा, "यमनी सशस्त्र बल, ईश्वर पर भरोसा करते हुए, आगामी घंटों में तथाकथित 'बेन-गुरियन' हवाई अड्डे और अन्य जायनवादी हवाई अड्डों को निशाना बनाकर सैन्य अभियान चलाएंगे." यह कदम गाजा पट्टी पर इजरायल की हालिया आक्रामकता और यमन के खिलाफ हमलों के जवाब में उठाया गया है.
नाकाबंदी और प्रतिबंध
हूती नेतृत्व ने बेन-गुरियन सहित अन्य हवाई अड्डों पर प्रतिबंध लगाने, नौसैनिक नाकाबंदी लागू करने, और उम्म अल-रशरश बंदरगाह को बंद करने का फैसला किया है. यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक इजरायल गाजा पर हमले बंद नहीं करता और वहां की नाकाबंदी नहीं हटाता. हूती समूह ने चेतावनी दी, "शेष एयरलाइन कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे तत्काल निकासी करें, और सभी मौजूद लोग, विशेष रूप से विदेशी, अपनी सुरक्षा के लिए हवाई अड्डा छोड़ दें."
❗️ Houthi attack on Israel IMMINENT
— RT (@RT_com) May 18, 2025
Yemen to bomb Israel’s BUSIEST airport in ‘coming hours’
Every time Ben-Gurion is shut down, Israel’s economy suffers pic.twitter.com/PEnO85pyPQ
इजरायल की अर्थव्यवस्था पर खतरा
बेन-गुरियन हवाई अड्डा इजरायल की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इसके बंद होने से देश को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है. हूती विद्रोहियों का यह हमला न केवल इजरायल की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता को भी प्रभावित कर सकता है. यह कदम मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ाने की संभावना रखता है.
वैश्विक चिंता का विषय
हूती विद्रोहियों की इस धमकी ने वैश्विक समुदाय में चिंता पैदा कर दी है. गाजा और यमन में चल रहे संघर्षों के बीच यह नया घटनाक्रम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चर्चा का विषय बन गया है. हूती समूह का यह ऐलान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए नए चुनौतियां खड़ी कर सकता है.