IPL 2025: गुजरात के खिलाफ जमकर बरसे केएल राहुल, 60 गेंदों पर जड़ा शानदार शतक

Published on: 18 May 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. राहुल ने 60 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपना पांचवां आईपीएल शतक पूरा किया, जिसने इस करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली को नई उम्मीद दी.
केएल राहुल ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पारी की शुरुआत सावधानी से की और 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने गियर बदला और आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की.
𝙎𝙩𝙖𝙣𝙙 𝙪𝙥 𝙖𝙣𝙙 𝘼𝙥𝙥𝙡𝙖𝙪𝙙 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
An innings of the highest caliber from KL Rahul 🫡
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/rV2aWxxJZk
💯 reasons why KL Rahul is a big match player 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
His majestic ton keeps the momentum running for #DC 💪
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/VnbvyTZ2Dw
सबसे ज्यादा आईपीएल शतक की लिस्ट
आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 शतक विराट कोहली ने लगाए हैं. इसके बाद जॉस बटलर ने 7 और क्रिस गेल ने 6 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में अब चौथा नाम केएल राहुल का जुड़ गया है, जिन्होंने आईपीएल में 5 शतक लगाकर शुभमन गिल को पछाड़ दिया है.
- विराट कोहली - 8
- जॉस बटलर - 7
- क्रिस गेल - 6
- केएल राहुल - 5
- शुभमन गिल - 4
टीम में ये अहम बदलाव
मैच से पहले, गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टाइटन्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गेराल्ड कोएट्जी की जगह शामिल किया है. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने विप्रज निगम को माधव तिवारी और मुस्तफिजुर रहमान को मिशेल स्टार्क की जगह टीम में लिया. स्टार्क ने आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा न लेने का फैसला किया है.