Palak Tiwari Slams Pakistani Critic: सैफ के बेटे इब्राहीम का पाकिस्तान के क्रिटिक ने उड़ाया मजाक, रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी ने बजी दी बैंड

Published on: 18 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Palak Tiwari Slams Pakistani Critic: अभिनेत्री पलक तिवारी ने अपने कथित बॉयफ्रेंड और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का समर्थन करते हुए पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक को करारा जवाब दिया है. यह बयान तब आया जब आलोचक ने इब्राहिम की पहली फिल्म नादानियां की आलोचना करते हुए उनकी नाक को लेकर अभद्र टिप्पणी की.
नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान पलक तिवारी ने कहा, 'अगर किसी चीज की सेलिब्रिटी से भी ज्यादा बिक्री होती है, तो वो है सेलिब्रिटी बैशिंग. आजकल पब्लिक फिगर्स से नफरत करना एक ट्रेंड बन चुका है. ये हमेशा से था, लेकिन अब इसका स्तर बेहद क्रूर हो गया है.'
'पहले लुक पर ध्यान दिलाते हैं, फिर...'
पलक ने आगे कहा, 'आप पहले हमारी शक्ल-सूरत पर फोकस डालते हैं, फिर जब कोई इंसान अपनी इनसिक्योरिटी के चलते उसे बदलता है, तो उसे शर्मिंदा किया जाता है.' उन्होंने जोड़ा, 'पहले शेमिंग, फिर जब इंसान खुद को सुधारना चाहता है, तो उस पर और हमला. यह एक ऐसा दुष्चक्र है, जिसमें केवल आलोचना ही बचती है.'
'कुछ भी करो, आलोना तो होगी ही'
पलक ने भावुक होते हुए कहा, 'आपकी नाक, आपके बाल, वजन, एक्टिंग— सब कुछ आलोचना के घेरे में आता है. अगर कुछ भी नहीं मिला, तो कहेंगे कि ये इंसान सिर्फ किस्मत से स्टार बना है.'
इब्राहिम का बयान और विवाद
इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां रिलीज के बाद आलोचकों से मिली तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल ने सोशल मीडिया पर उनकी नाक का मजाक उड़ाया. कथित रूप से इब्राहिम ने प्रतिक्रिया में तीखी बात कही, हालांकि बाद में उन्होंने इस विवाद पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी.