RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal: रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल की इस आदत को चुराना चाहती हैं RJ महवश, 'यूजी' की तारीफ में बांधे पुल

Published on: 18 May 2025 | Author: Garima Singh
RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal: पिछले कुछ समय से आरजे महवश और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच कथित रोमांस की खबरें सोशल मीडिया जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की और हमेशा एक-दूसरे को केवल अच्छा दोस्त बताया है. लेकिन हाल ही में महवश ने एक इंटरव्यू में चहल के व्यक्तित्व पर खुलकर बात की, जिसने उनके करीबी रिश्ते की ओर इशारा किया.
'इंस्टेंट बॉलीवुड' को दिए गेय एक इंटरव्यू में आरजे महवश से पूछा गया कि वह चहल से कौन सी एक चीज चुराना चाहेंगी. इस पर महवश ने बिना हिचक जवाब दिया, 'उनकी अच्छाई और उनका विनम्र स्वभाव।' उन्होंने चहल की तारीफ़ करते हुए कहा, 'वह बहुत केयर करने वाले वाले व्यक्ति हैं. वह अपने लोगों के लिए बहुत उपलब्ध रहते हैं, इसलिए मैं उनका स्वभाव चुरा लुंगी.'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ समर्थन
इससे पहले, महवश ने आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की जीत के बाद चहल के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, 'अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब यहां आपके लिए हैं @yuzi_chahal23. चहल ने भी इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'आप लोग मेरी रीढ़ हैं. मुझे हमेशा ऊंचा खड़ा रखने के लिए धन्यवाद.'
डेटिंग की अफवाहों का सिलसिला
चहल और महवश के बीच डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब चहल के अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच दोनों को एक साथ देखा गया. उस समय महवश ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि वे केवल दोस्त हैं. लेकिन हाल ही में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच का आनंद लेते हुए दोनों को फिर से एक साथ देखा गया, जिसने इन अफवाहों को नया हवा दे दी.
महवश का एक्टिंग की दुनिया में कदम
मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बना रही आरजे महवश ने हाल ही में अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने दुर्जोय दत्ता के बेस्टसेलिंग उपन्यास 'नाउ दैट यू आर रिच…लेट्स फॉल इन लव' से प्रेरित वेब सीरीज 'प्यार पैसा प्रॉफ़िट' से डेब्यू किया है. इस सीरीज में प्रतीक यादव, मिहिर आहूजा, नील भूपालम, नितीश शर्मा, शिवांगी खेडकर और आशीष राघव जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी अभिजीत नाम के एक छोटे शहर के लड़के की है, जो बड़े सपनों के साथ दिल्ली से मुंबई आता है. वह एक हाई पेइंग सैलरी वाली नौकरी की तलाश में है, लेकिन फाइव स्टार होटलों, कठोर सहकर्मियों और नाजुक दोस्ती के बीच उसे समझ आता है कि जीने के लिए चतुराई की जरूरत है.