विशाखापत्तनम की दो दिवसिय यात्रा पर पहुंचे रक्षा सचिव, पूर्वी नौसेना कमान का किया दौरा

Published on: 18 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 16 और 17 मई, 2025 को विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान का दो दिवसीय दौरा किया. इस यात्रा का उद्देश्य नौसेना की परिचालन क्षमताओं और रणनीतिक तैयारियों का जायजा लेना था. यह दौरा भारतीय नौसेना की ताकत और पूर्वी तट पर उसकी रणनीतिक स्थिति को और मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है.
वाइस एडमिरल के साथ अहम चर्चा
यात्रा के दौरान, रक्षा सचिव ने पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर के साथ विस्तृत बातचीत की. इस मुलाकात में कमान की परिचालन तत्परता और रणनीतिक महत्व पर चर्चा हुई. वाइस एडमिरल पेंढारकर ने रक्षा सचिव को कमान की प्रमुख गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर
रक्षा सचिव को पूर्वी तट पर चल रही और भविष्य में प्रस्तावित अवसंरचना विकास परियोजनाओं का व्यापक ब्यौरा प्रदान किया गया. इन परियोजनाओं का लक्ष्य नौसेना की परिचालन और रणनीतिक क्षमताओं को और सशक्त करना है. "इन परियोजनाएं न केवल नौसेना की ताकत बढ़ाएंगी, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा को भी मजबूत करेंगी," एक अधिकारी ने बताया. इन विकास कार्यों में आधुनिक सुविधाओं का निर्माण और मौजूदा ढांचे का उन्नयन शामिल है, जो नौसेना को और अधिक प्रभावी बनाएगा.
रणनीतिक महत्व
पूर्वी नौसेना कमान भारत की समुद्री सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. रक्षा सचिव का यह दौरा इस बात का संकेत है कि सरकार नौसेना की ताकत और आधुनिकीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. इस यात्रा ने नौसेना की तैयारियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला, जो भारत की समुद्री रणनीति को और मजबूती प्रदान करेगा.