यूक्रेन पर रूस ने की 3 साल की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक, एक साथ की 273 ड्रोनों की बारिश, लोगों की निकली चीखें

Published on: 18 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
रूस ने रविवार (18 मई) की तड़के यूक्रेन पर 2022 में शुरू हुए पूर्ण पैमाने के आक्रमण के बाद से अब तक का सबसे भीषण ड्रोन हमला किया. यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने रातोंरात 273 विस्फोटक ड्रोन और डिकॉय (लक्ष्य भटकाने वाले उपकरण) दागे. इनमें से 88 ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि 128 अन्य संभवतः इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के कारण निष्क्रिय हो गए. बताया जा रहा है कि इस हमले का निशाना कीव, डनिप्रोपेट्रोव्स्क और डोनेत्स्क क्षेत्र थे.
कीव में दुखद नुकसान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कीव क्षेत्र के गवर्नर मायकोला कालाश्निक ने बताया कि ड्रोन हमले में 28 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए, जिनमें एक 4 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. इस हमले में दागे गए ड्रोन की संख्या ने रूस के पिछले सबसे बड़े ड्रोन हमले को पीछे छोड़ दिया, जब युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर 267 ड्रोन दागे गए थे.
शांति वार्ता विफल, हमले हुए तेज
बता दें कि, यह हमला शुक्रवार को मॉस्को और कीव के बीच सालों बाद हुई पहली प्रत्यक्ष वार्ता के विफल होने के बाद हुआ, जिसमें कोई युद्धविराम समझौता नहीं हो सका. इधर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के तुर्की में आमने-सामने मुलाकात के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. पुतिन ने राष्ट्रपति स्तर पर नहीं, बल्कि वैकल्पिक प्रत्यक्ष वार्ता का सुझाव दिया था, जबकि यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगी, जिसमें अमेरिका शामिल है, 30 दिन के युद्धविराम की मांग कर रहे थे.
ट्रंप करेंगे पुतिन और ज़ेलेन्स्की से बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वह सोमवार (19 मई) को पुतिन, ज़ेलेंस्की और विभिन्न नाटो देशों के नेताओं के साथ फोन पर बात करेंगे, ताकि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए रास्ता तलाशा जा सके. ट्रंप ने उम्मीद जताई कि सोमवार का दिन काफी प्रोडक्टिव होगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि युद्धविराम होगा और दोनों देशों के बीच युद्ध का अंत होगा। इसके साथ ही ट्रंप ने यह कामना भी की कि भगवान हम सबका भला करें.