Akash Anand: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में कराई धमाकेदार वापसी, बीएसपी में फिर से ऊंचा हुआ ओहदा

Published on: 18 May 2025 | Author: Garima Singh
Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है. कुछ महीने पहले आकाश को सभी पदों से हटाए जाने के बाद यह निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
मायावती ने आज दिल्ली के लोधी रोड स्थित बसपा के केंद्रीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और संयोजकों के साथ-साथ राष्ट्रीय संयोजक, महासचिव और विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष शामिल हुए थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की रणनीति को मजबूत करना और आगामी चुनौतियों के लिए तैयारियां करना था. मायावती ने इस अवसर पर आकाश आनंद को देशभर में बसपा के संगठन को और मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आकाश इस बार पूरी लगन और सतर्कता के साथ पार्टी और बहुजन आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.'
आकाश आनंद का पार्टी से निष्कासन और वापसी
इससे पहले, 3 मार्च 2025 को मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से
निष्कासित कर दिया था. यह निर्णय कथित तौर पर उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव के कारण लिया गया था. मायावती ने तब कहा था, 'यह फैसला पार्टी और बहुजन आंदोलन के हित में लिया गया है.' हालांकि, महज 40 दिन बाद, 13 अप्रैल को आकाश को फिर से पार्टी में शामिल किया गया. आकाश की वापसी के दौरान मायावती ने उन्हें चेतावनी दी थी कि “वह किसी के बहकावे में न आएं.' साथ ही, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आकाश की नई भूमिका में उनका समर्थन करने और प्रोत्साहित करने की अपील की थी..
पहले भी रहे हैं उत्तराधिकारी
आकाश आनंद इससे पहले भी बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक के पद पर कार्यरत थे. मायावती ने उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी भी घोषित किया था. मायावती ने आकाश की गलतियों पर खेद जताने और माफी मांगने के बाद उन्हें दोबारा मौका देने का फैसला किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आकाश के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया.