IPL 2025 RR vs PBKS: आज दोपहर एक-दूसरे से भिड़ेंग राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स, जानें कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Published on: 18 May 2025 | Author: Princy Sharma
IPL 2025 RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों टीमें इस सीजन में अलग-अलग राहों पर चल रही हैं, जहां पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ियों ने टीम को मजबूती दी है, वहीं राजस्थान रॉयल्स के सुपरस्टार्स लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान अपने खराब फॉर्म से उबरकर पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर पाएगा.
जयपुर की पिच पर आमतौर पर धीमी गेंदों को मदद मिलती है, लेकिन इस सीजन में कई बार पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है. चूंकि यह दोपहर का मैच है, पिच पहले कुछ समय तक थोड़ा स्लो रह सकता है, लेकिन शाम होते-होते विकेट और भी अच्छा हो जाएगा और रात के समय गेंद तेजी से बाउंस करेगी. यह बदलाव बल्लेबाजों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है, लेकिन गेंदबाजों को भी इन परिस्थितियों के अनुसार अपनी योजना बनानी होगी.
RR vs PBKS मौसम रिपोर्ट
Accuweather ऐप के अनुसार, रविवार को जयपुर में दिन के समय तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो शाम होते-होते गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मैच के दौरान गर्मी जरूर होगी, लेकिन रात में मौसम ठंडा होने से खिलाड़ियों को आराम मिलेगाय
RR vs PBKS लाइव स्ट्रीमिंग
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच का लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके साथ,आप India daily live की वेबसाइट पर मैच का लाइव ब्लॉग देख सकते हैं. जहां आपको मैच की हर अपडेट मिलती रहेगी. मैच का टॉस 03:00 PM IST पर होगा. यह मैच 03:30 PM IST से शुरू होगा. मैच का लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
टीमों की लिस्ट
राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुनाल सिंह राठौर, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, महेश थेकशाना, युधविर सिंह चारक, आकाश मदवाल, संजू सैमसन, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेया, नांदरे बर्गर, फजलहक फारूकी, क्वेना मापाका, लुआंड्रे प्रेटोरियस, अशोक शर्मा
पंजाब किंग्स स्क्वाड: प्रियंश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, शर्यस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), निहाल वधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जेंसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्याशक, हरप्रीत ब्रार, सुर्यंश शेडगे, प्रवीण डूबे, यश ठाकुर, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, मुसheer खान, प्यला अविनाश