फिल्मी अंदाज में मासूम की गोली मारकर हत्या, बीच सड़क पर दौड़ाकर मारी गोली

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Anvi Shukla
Nawada Gopal Nagar Mohalla Case: नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले में सोमवार (28 अप्रैल) की शाम एक 17 वर्षीय किशोर काजू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गोपाल नगर निवासी रामपदारथ यादव के बेटे के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या हुई थी. वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने राम नगर के पास सड़क जाम कर दी. रात करीब 12 बजे एसपी अभिनव धीमान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया.
मौजूद लोगों के अनुसार, काजू कुमार राम नगर मोहल्ले से गुजर रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. जान बचाने के लिए जब वह भागा तो हमलावरों ने पीछा कर गोली मार दी. घायल अवस्था में काजू अपनी बुआ के घर के पास पहुंचा और वहीं गिर पड़ा. बाद में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खदेड़ते हुए मारी गई गोली
परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना से 10 दिन पहले एक पुलिस कांस्टेबल उदय कुमार ने काजू को जान से मारने की धमकी दी थी. गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
हत्या के पुराने मामले से जुड़ा था मृतक
सूत्रों के मुताबिक, काजू पहले भी एक हत्या के मामले में जेल जा चुका था. पिछले वर्ष 3 अगस्त को संकटमोचन मंदिर के पास राहुल कुमार और श्रवण कुमार पर हमला हुआ था, जिसमें राहुल की मौत हो गई थी. इस मामले में काजू को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा गया था, जहां से वह जमानत पर रिहा हुआ था.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. डीएसपी हुलास कुमार ने बताया, 'मृतक और आरोपी के बीच पुराना विवाद था.
परिवार ने आरोप लगाया है कि एक पुलिसकर्मी ने किशोर को धमकाया था.' पुलिस टीमें विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है.