अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर आई बड़ी खबर, 5 जून तक मंदिर का निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Ram Mandir: अयोध्या में प्रतिष्ठित राम मंदिर अपने अंतिम निर्माण चरण में प्रवेश कर रहा है और इसके 161 फुट ऊंचे शिखर का निर्माण पूरा करने के लिए केवल आठ पत्थर की परतें शेष हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 5 जून 2025 तक राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा.
"The construction of the Ram temple will be completed by June 5 this year," says Nripendra Mishra, Chairman of the Construction Committee of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra. pic.twitter.com/TMrxIUotxQ
— ANI (@ANI) April 29, 2025
"रोज आती है चुनौतियां, रोज खोजते हैं समाधान"
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, "मंदिर निर्माण में जो भी चुनौतियां आईं उसका समाधान टीमवर्क से मिला. हमने हर दिन चुनौतियां देखीं और उसका समाधान खोजा. मैं न्यास को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने किसी भी वित्तीय बाधा को आड़े नहीं आने दिया. इंजीनियरिंग और डिजाइन एक चुनौती थी, क्योंकि हमसे एक ऐसा मंदिर बनाने की उम्मीद की जा रही थी जो अगले 1000 सालों तक किसी भी तरह की आपदा का सामना कर सके."
#WATCH | On the challenges faced during the construction of the Ram temple, Nripendra Mishra, Chairman of the Construction Committee of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, says, " Teamwork gave us solutions to all the challenges we faced"
— ANI (@ANI) April 29, 2025
We face challenges every day and find… pic.twitter.com/wI0n8Ghwj7
नृपेंद्र मिश्रा ने आगे कहा, "राम मंदिर के सपने को सच साबित करने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है."
#WATCH | "The PM is responsible for making the dream of Ram Mandir a reality," says Nripendra Mishra, Chairman of the Construction Committee of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra. pic.twitter.com/EWqktnyLO8
— ANI (@ANI) April 29, 2025
महाकुंभ के दौरान धीमा हो गया था निर्माण कार्य
राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगी अलग-अलग टीमें काम को समय-सीमा के अंदर पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं. जनवरी और फरवरी में प्रयागराज में लगे महाकुंभ के के कारण कच्चे माल की आपूर्ति में आई अस्थायी मंदी के बाद, आपूर्ति ट्रकों ने परिचालन फिर से शुरू कर दिया है, मुख्य रूप से भीड़भाड़ से बचने के लिए रात में डिलीवरी की जा रही है.