Anti Naxalites Operation: 20,000 जवानों ने 1000 से ज्यादा नक्सलियों को घेरा, छत्तीसगढ़ में चल रहा है इतिहास का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन?

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Anti Naxalites Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में देश का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया है. इस अभियान में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के बीस हजार से ज्यादा जवानों ने एक हजार से अधिक नक्सलियों को घेर लिया. इस ऑपरेशन में करीब 5 नक्सली को मारा गया हैं. यह बड़ा ऑपरेशन अमित शाह के नक्सलवाद को खत्म करने के लिए 31 मार्च, 2026 की समयसीमा तय करने के बाद किया गया है. जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
20,000 जवानों ने 1000 से ज्यादा नक्सलियों को घेरा
इस अभियान के बाद सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई और नक्सलियों के खिलाफ उनकी रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है. नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार और सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों को मजबूत करने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जो 48 घंटे से अधिक समय से जारी है.
छत्तीसगढ़ में चल रहा है इतिहास का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन?
खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ बड़े नक्सली नेता इस क्षेत्र में मौजूद हैं, जिनमें मोस्ट वांटेड कमांडर हिडमा और बटालियन प्रमुख देवा भी शामिल हैं. इस जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने यह अभियान शुरू किया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नक्सलियों की मौजूदगी और उनके बुनियादी ढांचे को खत्म करना है. सुरक्षाबल नक्सलियों को चारों ओर से घेर चुके हैं और तलाशी अभियान जारी है.
48 घंटे से ज्यादा समय से चल रहा है ऑपरेशन
बताते चलें कि यह ऑपरेशन 48 घंटे से ज्यादा समय से चल रहा है. इसके अलावा नक्सली नेताओं की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू किया गया था. इनमें कमांडर हिडमा और बटालियन प्रमुख देवा भी शामिल थे. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसके कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) समेत कई इकाइयों के जवान इस अभियान में शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में इस साल मारे गए करीब 150 नक्सली
सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में करीब 150 नक्सली मारे जा चुके हैं. झारखंड में भी नक्सलियों पर नकेल कसी जा रही है.