'दो लोगों ने पकड़े हाथ, खंभे से बांधे हाथ, इंस्पेक्टर ने बेल्ट से की ताबडतोड़ पिटाई, क्रूरता की हद पार करने वाला वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Shanu Sharma
Jaunpur Viral Video: जौनपुर जिले के मुंगराबादशापुर से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें थानाध्यक्ष एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक यह मामला मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी का है. इस मामले में फारूक अहमद के परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने थाने में शिकायत करते हुए तौफीक के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया.
पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप
तौफीक का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में दूसरे पक्ष के सुने बिना उसे घर से थाने में उठा लाई. इसके बाद खंभे पर अटका कर दो लोगों की मदद से खंबे से बाधकर पिटाई की. आधे घंटे तक लगातार पिटाई के बाद वह बेहोश हो गया. इसके बाद जव वह होश में आया तो फिर से दुबारा पिटा गया. थानाध्यक्ष ने लकड़ी व प्लास्टिक की कुर्सी से युवक की पिटाई की.
ऐसे कौन मारता भाई...
— Tushar Rai (@tusharcrai) April 24, 2025
यूपी के जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थाने के अंदर इंस्पेक्टर साहब खंभे से बाध युवक की पट्टे से पिटाई कर रहे है. pic.twitter.com/uSsezwILmj
थानाध्यक्ष के खिलाफ एक्शन
थानाध्यक्ष विनोद कुमार के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत उन्हें लाइन हाजिर कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने दूसरे पक्ष की ओर से 26 हजार रूपये लिए थे और फिर बिना किसी जांच के बेरहमी से पिटाई कर दी. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. एक यूजर ने लिखा कि न्याय दिलाने वाले खूद को ही कानून समझ रहे हैं. इसके अलावा भी कई लोगों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है.