लिंक्डइन पर आई 'फुल-टाइम गर्लफ्रेंड' की वैकेंसी, गुरुग्राम के शख्स के पोस्ट ने सबको चौंकाया; आए 26 आवेदन
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Km Jaya
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से एक शख्स ने लिंक्डइन पर ऐसा पोस्ट डाल दिया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस व्यक्ति ने लिंक्डइन पर फुल टाइम गर्लफ्रेंड के लिए बिल्कुल नौकरी जैसा विज्ञापन पोस्ट किया. हैरानी की बात यह रही कि इस पोस्ट को मजाक समझने के बावजूद अब तक 26 लोग इसमें आवेदन भी कर चुके हैं. यह पोस्ट बाद में रेडिट पर शेयर की गई, जहां इसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो गया.
यह पोस्ट पूरी तरह एक प्रोफेशनल जॉब लिस्टिंग की तरह बनाई गई थी. लोकेशन में गुरुग्राम लिखा था, हाइब्रिड वर्क का विकल्प दिया गया था और ईजी अप्लाई बटन भी मौजूद था. पहली नजर में देखने पर कोई भी इसे किसी कॉर्पोरेट कंपनी की सामान्य वैकेंसी समझ सकता था. इसी वजह से यह पोस्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.
देखें पोस्ट
LinkedIn Delhi NCR is going wild.
— Shubham Mishra (@brahma_4u) December 15, 2025
Somebody is hiring GIRLFRIEND. pic.twitter.com/OShz2Y2EX7
पोस्ट में क्या-क्या लिखा था?
पोस्ट में फुल टाइम गर्लफ्रेंड की जिम्मेदारियां भी नौकरी की भाषा में लिखी गई थीं. इसमें भावनात्मक जुड़ाव बनाए रखना, खुलकर और ईमानदारी से बातचीत करना, एक दूसरे का साथ देना, सम्मान करना और साथ में समय बिताना शामिल था. रिश्तों में निभाई जाने वाली सामान्य बातों को कॉर्पोरेट स्टाइल में पेश किया गया था, जिसने लोगों का ध्यान खींचा.
क्या होनी चाहिए योग्यता?
योग्यता के सेक्शन में भी दिलचस्प बातें लिखी गई थीं. इसमें अच्छी भावनात्मक समझ, सामने वाले की बात ध्यान से सुनने की आदत, सहानुभूति, जरूरत पड़ने पर समझौता करने की क्षमता और अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर शामिल था. इसके साथ ही यह शर्त भी रखी गई थी कि उम्मीदवार अपने और अपने पार्टनर के लक्ष्यों के बीच संतुलन बना सके.
सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या दी प्रतिक्रिया?
यह पोस्ट इसलिए भी ज्यादा वायरल हुई क्योंकि इसे लिंक्डइन जैसे प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म पर डाला गया था, जहां आमतौर पर लोग करियर और नौकरी से जुड़ी बातें करते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को मजाक, व्यंग्य और क्रिएटिव सोच का उदाहरण बताया. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि आज के समय में नौकरी, शादी और डेटिंग की सीमाएं धीरे धीरे एक दूसरे में मिलती जा रही हैं.
कुछ यूजर्स का मानना है कि यह पोस्ट मजाक जरूर है, लेकिन इसमें एक अच्छे और हेल्दी रिश्ते की पूरी चेकलिस्ट छुपी हुई है. फर्क सिर्फ इतना है कि यहां रिश्तों की बातें प्यार की भाषा में नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट टर्म्स में लिखी गई हैं. फिलहाल यह पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है.