IPL 2026 Auction: आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने के बाद केकेआर ने फैंस को दिया स्पेशल मैसेज
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Anuj
स्पोर्ट्स: कैमरून ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इस स्टार खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. ग्रीन की कीमत पहले से ही ऊंची रहने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन इतनी बड़ी रकम पर बिकना हर किसी के लिए आश्चर्यजनक रहा. इस मौके पर कैमरून ग्रीन ने खुशी जाहिर की और KKR के फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज भी भेजा.
कैमरून ग्रीन ने वीडियो किया साझा
वीडियो में ग्रीन ने कहा, 'हाय KKR फैंस, मैं कैमरून ग्रीन हूं. इस साल IPL में कोलकाता टीम का हिस्सा बनकर और ईडन गार्डेन्स में खेलने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि यह साल हमारे लिए शानदार रहेगा. जल्द ही आपसे मिलूंगा. आमी केकेआर (मैं केकेआर हूं). यह वीडियो KKR के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से साझा किया गया है.
First words from our 🆕 Knight 🎙️😍 pic.twitter.com/Qmg80QksXj
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
दो सीजन में बनाए 707 रन
कैमरून ग्रीन ने IPL के दो सीजन खेल चुके हैं. 2023 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और 2024 में आरसीबी की टीम के लिए खेले. इस दौरान उन्होंने 29 मैचों में 28 पारियों में 707 रन बनाए. उनका औसत 41.6 और स्ट्राइक रेट 153.7 का रहा. इस दौरान उन्होंने 62 चौके और 32 छक्के लगाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में अब तक उन्होंने बॉलिंग नहीं की है.
टी-20 करियर के शानदार खिलाड़ी
टी-20 करियर की बात करें, तो कैमरून ग्रीन ने 63 मुकाबलों में 33.35 के औसत से 1334 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 111 चौके और 63 छक्के लगाए. और साथ ही 1 शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े. गेंदबाजी में उन्होंने 34.42 की औसत से 28 विकेट लिए है.
कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड उनके साथी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के नाम पर दर्ज था, जिनके लिए कोलकाता ने ही 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. हालांकि, अब ग्रीन इस लिस्ट में टॉप पहुंच गए हैं और स्टार्क दूसरे स्थान पर हैं.
चेन्नई और कोलकाता के बीच वॉर
चेन्नई और कोलकाता के बीच ग्रीन के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली. चेन्नई ने अपना पूरा जोर लगाया और उन्होंने ग्रीन के लिए 25 करोड़ तक की बोली लगाई लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे हटने का फैसला कर लिया. इससे पहले सीएसके ने कभी भी इतनी बड़ी बोली नहीं लगाई थी.