विराट कोहली-रोहित शर्मा खेलेंगे विदेशी टी20 लीग! IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने किया बड़ा खुलासा
Published on: 18 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीगों में खेलने को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है. फैंस अक्सर सोचते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े सितारे अन्य लीगों में क्यों नहीं खेलते.
हालांकि, हाल ही में IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने इस मुद्दे पर साफ बात कही है, जो भारतीय क्रिकेट की मौजूदा नीति को दर्शाती है. उन्होंने रोहित-विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
विदेशी लीग में नहीं खेलते हैं भारतीय खिलाड़ी
वर्तमान में बीसीसीआई की सख्त नीति है कि सक्रिय भारतीय खिलाड़ी विदेशी टी20 लीगों में नहीं खेल सकते. इसका मतलब है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल जैसे स्टार केवल IPL में ही फ्रैंचाइजी टी20 क्रिकेट खेल सकते हैं.
रिटायरमेंट लेने के बाद ही खिलाड़ी अन्य लीगों में जा सकते हैं. यह नियम भारतीय क्रिकेट को मजबूत रखने और IPL की खासियत बनाए रखने के लिए बनाया गया है.
वर्कलोड मैनेजमेंट मुख्य कारण
अरुण धूमल ने पत्रकार विमल कुमार से बातचीत में बताया कि भारतीय खिलाड़ियों का वर्कलोड पहले से ही बहुत ज्यादा है. वे अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा घरेलू क्रिकेट जैसे विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेलने के लिए बाध्य हैं.
धूमल ने कहा कि "भारत में इतना क्रिकेट हो रहा है और फैंस की संख्या इतनी ज्यादा है कि विदेशी लीगों के लिए जगह नहीं बचती. खासकर बड़े खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल है क्योंकि वे तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. अगर उन्हें विदेशी लीगों में भेजा जाए तो राष्ट्रीय टीम पर बुरा असर पड़ेगा."
निकट भविष्य में बदलाव की संभावना कम
धूमल ने स्पष्ट किया कि अभी बड़े खिलाड़ियों के लिए विदेशी लीगों में खेलने का कोई मौका नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ इस पर विचार किया जा सकता है. लेकिन फिलहाल वर्कलोड और घरेलू क्रिकेट की जरूरतों को देखते हुए कोई बदलाव नहीं होगा.
यह नीति भारतीय क्रिकेट की सेहत के लिए जरूरी मानी जाती है. इससे खिलाड़ी फिट रहते हैं और राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता मिलती है. फैंस को उम्मीद है कि भविष्य में कुछ लचीलापन आए लेकिन अभी IPL ही भारतीय सितारों का मुख्य मंच रहेगा.