10050mAh बैटरी और 12.1 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Pad Go 2, जानें क्या है कीमत
Published on: 18 Dec 2025 | Author: Shilpa Srivastava
नई दिल्ली: OnePlus Pad Go 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह नया एंड्रॉइड टैबलेट दो कलर ऑप्शन में आता है. यह टैबलेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-अल्ट्रा चिपसेट से लैस है. इसमें 12.1 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है. इसके साथ ही 10050mAh की बैटरी भी दी गई है. इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है. चलिए जानते हैं OnePlus Pad Go 2 की कीमत और फीचर्स.
OnePlus Pad Go 2 की कीमत 26,999 रुपये है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज क वाई-फाई वेरिएंट की कीमत है. इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (वाई-फाई) की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, वाई-फाई और 5जी कनेक्टिविटी वाले 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है.
किस दिन शुरू होगी सेल:
OnePlus Pad Go 2 लैवेंडर ड्रिफ्ट और शैडो ब्लैक (सिर्फ 5G वेरिएंट के लिए) कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इसे 18 दिसंबर से अमेजन, वनप्लस की वेबसाइट और अन्य रिटेल चैनलों से खरीदा जा सकेगा. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहकों को 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
OnePlus Pad Go 2 के फीचर्स:
OnePlus Pad Go 2 में OxygenOS 16 पर आधारित एंड्रॉइड 16 दिया गया है. इसमें 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. यह टैबलेट 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसमें 4 स्पीकर्स दिए गए हैं. यह टैबलेट 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस है. इसमें 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है.
OnePlus Pad Go 2 में कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. इस टैबलेट में 10050mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग (वायर्ड) को सपोर्ट करती है. इसे फुल चार्ज होने में 129 मिनट लगते हैं. वहीं, एक बार चार्ज करने पर यह 15 घंटे तक वीडियो प्लेबैक या 60 घंटे तक स्टैंडबाय पर चल सकता है.
इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक फीचर भी उपलब्ध कराया गया है. मल्टीटास्किंग के लिए कंपनी के खुद के बनाए ओपन कैनवस सॉफ्टवेयर का सपोर्ट दिया है. नया OnePlus Pad Go 2 नए स्टाइलस, OnePlus Pad Go 2 Stylo के जरिए इनपुट को सपोर्ट करता है. इसे आप अलग से खरीद सकते हैं.