भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 15R, 12GB रैम और 7400mAh बैटरी से लैस; जानें कीमत
Published on: 18 Dec 2025 | Author: Shilpa Srivastava
नई दिल्ली: OnePlus 15R को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को कई रिटेल चैनलों के जरिए खरीदा जा सकेगा. यह फोन क्वालकॉम 3nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिप से लैस है. इसमें 12 जीबी की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आथा है. इसमें 7400mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है.
OnePlus 15R को भारत में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है, जिसकी कीमत 47,999 रुपये है. वहीं, इस फोन को 512 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है, जिसकी कीमत 52,999 रुपये है. इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. अगर आपके पास एक्सिस बैंक और HDFC बैंक कार्ड है तो आपको यह फोन क्रमश: 44,999 रुपये और 47,999 रुपये हो जाती है.
कब शुरू होगी सेल:
यह फोन भारत में 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसे अमेजन, वनप्लस इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. इस फोन को चारकोल ब्लैक, मिंट ब्रीज और इलेक्ट्रिक वायलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.
OnePlus 15R के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल सिम पर काम करता है. इसमें एंड्रॉइड 16 दिया गया है, जो OxygenOS 16 पर काम करता है. इसमें 6.83 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1272x2800 है. इसमें 165 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन क्वालकॉम ऑक्टा कोर 3nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट से लैस है. फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. धूल और पानी से बचाव के लिए इस फोन में IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग दी गई है.
OnePlus 15R में डिटेलमैक्स इंजन दिया गया है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही 32 मेगापिक्सल (f/2.0) सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6.0, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ग्लोनास जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
OnePlus 15R में 7400mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि चार साल इस्तेमाल के बाद भी बैटरी अपनी ओरिजिनल क्षमता के 80 प्रतिशत पर चलेगी. इस नए स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है.