Gurugram News: पंचर बनाने वालों का नया स्कैम, शख्स को हुआ 8000 का नुकसान, वीडियो शेयर कर बताया क्या है माजरा?

Published on: 07 Aug 2025 | Author: Garima Singh
Gurugram News: गुड़गांव में एक पंचर टायर के चलते बड़े घोटाले की वजह सामने आई, जिसने अनजान ड्राइवरों को निशाना बनाया. प्रणय कपूर नाम के शख्स ने हाल ही में अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक पेट्रोल पंप की टायर दुकान ने उन्हें 8,000 रुपये का नुकसान पहुंचाया. इस घटना ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
प्रणय कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "पेट्रोल पंप पर टायर की दुकान पर ठगी का शिकार." उनके वीडियो के मुताबिक, वह गाड़ी चला रहे थे जब उन्हें टायर में हवा कम होने का पता चला. जांच करने पर टायर पंक्चर निकला, जिसके बाद वह नजदीकी पेट्रोल पंप पर मदद लेने पहुंचे. वहां टायर दुकान के कर्मचारी ने टायर की जांच की और उसे हटाने की सलाह दी.
घोटाले का खुलासा
कर्मचारी ने कार को जैक पर उठाया और टायर पर साबुन का पानी डालकर ब्रश से रगड़ा. इसके बाद उसने दावा किया कि टायर में चार अलग-अलग पंक्चर हैं, जिनमें से प्रत्येक में मशरूम पैच लगाने की जरूरत है. कर्मचारी ने प्रति पैच 300 रुपये का खर्च बताया, जिसका कुल खर्च 1,200 रुपये हुआ. हालांकि, कपूर को इस पर शक हुआ और उन्होंने एक प्रतिष्ठित मरम्मत दुकान पर टायर की दोबारा जांच कराई. वहां के तकनीशियन ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि टायर में केवल एक ही असली पंक्चर था. बाकी तीन पंक्चर पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने जानबूझकर बनाए थे. तकनीशियन ने एक कांटे जैसा औजार भी दिखाया, जिसका उपयोग इस तरह के घोटालों में नकली पंक्चर बनाने के लिए किया जाता है. इस तरह टायर इतना ख़राब हो चुका था कि उसे बदलना पड़ा, जिसकी कीमत कपूर को 8,000 रुपये पड़ी.
यूजर्स ने शेयर किया अपना अनुभव
कपूर ने अपने वीडियो में चेतावनी दी, "मेरी जैसी महंगी गलती मत दोहराइए. अपने दोस्तों और परिवार के साथ यह वीडियो शेयर करके उन्हें सावधान करें." इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. कई यूजर्स ने अपने समान अनुभव साझा किए. एक यूजर ने लिखा, "काश मैं यह वीडियो पहले देख पाता, कल मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, और मुझे उन्हें भुगतान करना पड़ा." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, "हे भगवान!! मुझे अब एहसास हुआ कि मेरे साथ दो बार धोखाधड़ी हुई है!"