बतखों के पीछे दौड़ते मासूमों की सांसें थमीं, झारखंड में खेल-खेल में हुआ दर्दनाक हादसा, गांव में पसरा मातम
Published on: 25 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Phuljhari Village Drowning Incident: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेलते-खेलते दो मासूम बच्चों की जान चली गई. फूलझड़ी गांव में शनिवार को हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया. बतखों के पीछे दौड़ते हुए तीन साल की रश्मिता सरदार और उसके 18 महीने के चचेरे भाई आशीष सरदार पानी से भरे गड्ढे में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चे निर्माणाधीन स्थल पर बतखों के पीछे दौड़ते हुए पहुंचे और हादसे का शिकार हो गए. वहां बारिश का पानी जमा हो गया था, जिससे वह गड्ढा बच्चों के लिए खतरा बन चुका था. खेलते हुए बच्चे संतुलन खो बैठे और अनजाने में उसी गड्ढे में जा गिरे.
स्थानीय युवक की नजर पड़ी, लेकिन देर हो चुकी थी
कोवाली थाना क्षेत्र के प्रभारी धनंजय पासवान ने जानकारी दी कि एक ग्रामीण ने बच्चों को गड्ढे में गिरते देखा और तुरंत शोर मचाया. आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला गया. दोनों को पास के नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गांव में पसरा मातम, परिजनों का बुरा हाल
दोनों बच्चे अक्सर साथ में खेलते थे और बतखों के साथ समय बिताना उन्हें बेहद पसंद था. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
पुलिस जांच जारी, शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना एक बार फिर बताती है कि ग्रामीण इलाकों में खुले और असुरक्षित स्थानों की निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था कितनी जरूरी है.