Fire In Mahakaleshwar Temple: महाकाल के द्वार पर उठीं आग की लपटें, आग का तांडव देख कांप उठे भक्त; VIDEO

Published on: 05 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Fire In Mahakaleshwar Temple: विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सोमवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर के शंख द्वार से अचानक भीषण आग की लपटें उठने लगीं. आग इतनी तीव्र थी कि उसका धुआं और लपटें एक किलोमीटर दूर से भी साफ नजर आ रही थीं. मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मंदिर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के ऊपर रखी गई बैटरियों में अचानक धमाका हुआ, जिससे आग भड़क उठी. यह बैटरियां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का हिस्सा थीं. माना जा रहा है कि बैटरियों के अधिक गर्म होने या तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ.
4 दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. आग की भयावहता को देखते हुए मंदिर प्रशासन और सुरक्षा दल सतर्क हो गए थे.
VIDEO | Fire breaks out in device of pollution control board at the facility centre of Mahakal Temple in Ujjain. The 'darshan' at temple was halted for some time. More details are awaited. #Fire #Ujjain #MahakalTemple pic.twitter.com/1ghau6ghfF
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2025
'दर्शन' पर लगा अस्थायी विराम
उज्जैन के कलेक्टर रोशन सिंह ने कहा, 'पंद्रह मिनट पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैटरियों में धमाका हुआ, जिससे आग लगी. यह मंदिर के कंट्रोल रूम के ऊपर था. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर नियंत्रण पाया गया. कोई हताहत नहीं है. चूंकि आग कंट्रोल रूम के पास लगी थी, इसलिए दर्शन को अस्थायी रूप से रोका गया.'
VIDEO | Ujjain Collector Roshan Singh says, "Fifteen minutes back, the batteries at pollution control board's air quality management system exploded, which caused fire. It is above the control room of the temple. Fire tenders reached and the fire was controlled. There are no… pic.twitter.com/dkbASGTkHq
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2025
मंदिर समिति के अधिकारी मौके पर मौजूद
महाकाल मंदिर समिति के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है.