विपक्षी टीम की हवा निकालने वाले विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल IPL 2025 के बाद लेंगे संन्यास? वरुण चक्रवर्ती ने कर दिया बड़ा ऐलान

Published on: 05 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Andre Russell: रविवार को राजस्थान के खिलाफ बल्ले से तूफान मचाने वाले कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 के बाद वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह देंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल का यह सीजन उनका आखिरी सीजन होने वाला है. रविवार को राजस्थान के खिलाफ रसेल ने 25 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेलकर टीम को 206 रन तक पहुंचाया था. इस रोमांचक मुकाबले को केकेआर ने 1 रन से जीता था. इस मैच को जीतने के साथ ही केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी तक जिंदा है.
राजस्थान के खिलाफ धाकड़ पारी खेलने वाले आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें चल रही हैं. लेकिन उनके साथी खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने उनके रिटायरमेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
वरुण चक्रवर्ती ने आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट पर दिया बड़ा अपडेट
मैच के बाद केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 37 साल के आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया, "जहां तक रसेल से मेरी बात हुई है, वह अभी भी आईपीएल के 2 से तीन साइकिल खेलना चाहते हैं. जिसका मतलब कम से कम 6 साल. वह अभी भी फिट दिखते हैं. यह नहीं मायने रखता कि आप कितने साल के हैं, जब तक आप टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दे रहे हैं और आप फिट हैं तो आप खेल सकते हैं. यह सब माइंडसेट की बात है. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोई भी इस तरह का सवाल नहीं पूछता."
आंद्रे रसेल ने जिस भी सीजन केकेआर के लिए परफॉर्म किया है, उस सीजन टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. इस समय केकेआर 5 जीत के साथ 6वें नंबर पर है. टॉप फोर में जगह बनाने के लिए केकेआर को अपने बचे हुए मुकाबले जीतना जरूरी है.