RPSC Fraud Applications: पद 4, आवेदन हजार, राजस्थान डिप्टी कमांडेंट भर्ती प्रक्रिया में गोलमाल, ऐसे हुआ भंडाफोड़

Published on: 13 May 2025 | Author: Reepu Kumari
RPSC Fraud Applications: सरकारी नौकरी की चाहत कितनी ज्यादा है हमारे देश में ये किसी से छिपी नहीं है. इसे पाने के लिए कुछ लोग तो कानून को भी ताक पर रख कर आंख दिखाते हैं. यही वजह है कि जब भी कोई सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकलती है तो अच्छे से जांच की जाती है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) भर्ती 2025 निकाली गई थी. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन में साफ शब्दों में उम्मीदवारों को एक हिदायत दी गई थी. लेकिन जब आवेदन आए तो राजस्थान लोक सेवा आयोग भी देख कर दंग रह गई. आवेदनों की जांच में यह चौंकाने वाला एक सच सामने निकल कर आया है. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
आयोग की ओर से साफ कहा गया था कि इन खाली पदों के लिए केवल एक्स-आर्मी कैप्टन (सेवानिवृत्त) अभ्यर्थी ही अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद भी 10 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किए हैं. इनमें से ज्यादातर आवेदन अपात्र हैं.
लिया जाएगा सख्त एक्शन
जान लें कि आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ विरुद्ध कानूनी और प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी. आयोग के सचिव की मानें तो, झूठी जानकारी देकर आवेदन करने वालों को भविष्य की सभी परीक्षाओं से बैठने से बैन कर दिया जाएगा. उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
13 से 28 मई के बीच आवेदन वापस लेने का मौका
आयोग ने थोड़ी राहत देते हुए लास्ट चांस दिया है. 13 मई से 28 मई 2025 तक अपात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन विड्रॉ कर सकते हैं. इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर एक ऑनलाइन लिंक दिया गया है. जान लें कि इससे पहले आयोग की ओर से आवेदन को वापस लेने का मौका दिया गया है. पहले 25 अप्रैल से 9 मई तक समय दिया गया था. जिसे अब बढ़ाकर आगे कर दिया गया है.
पद 4, आवेदन हजार
आयोग के अनुसार डिप्टी कमांडेंट भर्ती के लिए 18 मार्च 2025 को विज्ञापन जारी किया गया था. यह भर्ती आरक्षित वर्गों के लिए था. जिसमें SC के लिए 2, ST के लिए 1 और OBC के लिए 1 पद आरक्षित किए थे. इस विज्ञापन के तहत साफ-साफ दिशा निर्देश दिए गए थे. स्पष्ट निर्देश के बावजूद, अन्य वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों ने अनधिकृत रूप से आवेदन कर दिया.