धमाके से हिला राजौरी, सुरक्षा बलों ने नष्ट किया लाइव शेल, देखें वीडियो

Published on: 13 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक ऐसा वीडियो देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. सुरक्षा बलों ने कुछ दिन पहले नौशेरा इलाके में पाया गया एक लाइव शेल को नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट कर दिया. इस दौरान हुए धमाके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें धुएं का गुबार और धरती को हिलाने वाला दृश्य साफ नजर आ रहा है.
यह वीडियो एएनआई (ANI) द्वारा साझा किया गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे सुरक्षा बलों ने इस खतरनाक शेल को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया. वीडियो में धमाके के बाद उठने वाले धुएं और धूल के बादल लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.
#WATCH | Rajouri, J&K: Security forces destroyed a live shell, which was found a few days ago in Nowshera of Rajouri district pic.twitter.com/Pq9aIJEO57
— ANI (@ANI) May 13, 2025
सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने बताया, यह शेल कुछ दिन पहले नौशेरा इलाके में पाया गया था. इसे सुरक्षित स्थान पर लाकर नियंत्रित विस्फोट किया गया, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों को राहत मिली है, क्योंकि यह शेल किसी भी समय खतरे का सबब बन सकता था.
वीडियो देखकर आप भी महसूस कर सकते हैं कि कैसे सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई ने एक बड़े खतरे को टाल दिया. क्या आप भी इस वीडियो को देखना चाहेंगे? नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें और अपनी राय हमें जरूर बताएं.