विराट कोहली और रोहित शर्मा साथ में भारत के लिए अब कब खेलेंगे? इस साल बचे हैं सिर्फ 6 ODI मैच

Published on: 13 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 धुरंधर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं. अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट बचा है जिसमें दोनों एकसाथ खेलते दिखेंगे. और वह फॉर्मेट है वनडे. अब दूसरा सवाल यह है कि आखिर इस साल भारतीय टीम के कितने वनडे मैच बचे है. और किस-किस टीम से इंडिया इस साल वनडे मैच की सीरीज खेलेगी. आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.
टी20 क्रिकेट की दीवानगी के बीच वनडे क्रिकेट का रुतबा कम होता जा रहा है. ऐसे में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या दोनों खिलाड़ी 2027 के वनडे विश्व कप खेल पाएंगे? इस सवाल का जवाब रोहित और विराट की बैटिंग के ऊपर निर्भर करेगा कि दोनों खिलाड़ी विश्व कप से पहले जितनी भी वनडे सीरीज बची है उनमें उनका प्रदर्शन कैसे रहता है.
कब साथ में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा
अगले साल टी20 विश्व कप है. ऐसे में उसको ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम का फोकस उसकी तैयारी पर है. टी20 मैचों की खुमारी के आगे अब वनडे सीरीज 3 मैचों की हो रही है. भारत की अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश से है. बांग्लादेश से अगस्त में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में विराट और रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद है. 17 अगस्त से इस सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज के पहले दो शुरुआती मैच धाका के शएरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. आखिरी मैच 23 अगस्त को चटगांव के बीर श्रेष्ठो फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतीउर रहमान स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला वनडे 17, दूसरा 20 और तीसरा वनडे मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा.
बांग्लादेश से सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलेगी. 19 अगस्त से दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी. भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा. 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे 19, दूसरा 23 और तीसरा 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.