India Daily
  • देश
  • मनोरंजन
  • विदेश
  • लाइफस्टाइल
  • खेल
  • कारोबार
  • लाइफस्टाइल
  • कारोबार
  • देश
  • वायरल
  • होम
  • ख़बरें
  • विदेश

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हो गई सच, साइलेंट किलर बनकर लोगों की जान ले रही ये डिवाइस!

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हो गई सच, साइलेंट किलर बनकर लोगों की जान ले रही ये डिवाइस!

Published on: 13 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari

Baba Vanga Prediction About Smartphone: आज की तेजी से बदलती दुनिया में मोबाइल फोन हमारी जिदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही छोटी सी डिवाइस हमारी सेहत के लिए गंभीर खतरा बन रही है? मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने दशकों पहले जिस खतरे की चेतावनी दी थी, वह अब सच होती नजर आ रही है.

बाबा वेंगा, जिनकी कई भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हो चुकी हैं, ने भविष्य में एक ऐसे दौर की कल्पना की थी जहां लोग छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर बहुत ज्यादा निर्भर हो जाएंगे. उनका इशारा आज के स्मार्टफोन की ओर था. उन्होंने कहा था कि ये डिवाइस इंसानों के सोचने, समझने और व्यवहार करने के तरीके को बदल देंगे और धीरे-धीरे मानसिक और शारीरिक सेहत पर बुरा असर डालेंगे.

मोबाइल की लत बन रही है जानलेवा

आज मोबाइल फोन की लत बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी को अपनी चपेट में ले रही है. खासकर बच्चों में इसका असर और भी गंभीर हो गया है.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की एक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 24% बच्चे रात को सोने से पहले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. इससे उनकी नींद प्रभावित होती है, पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता और मानसिक परेशानियां बढ़ती हैं. स्क्रीन के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चे शारीरिक गतिविधियों और असली दुनिया के सामाजिक अनुभवों से दूर होते जा रहे हैं.

बड़ों की स्थिति भी चिंताजनक है

वयस्कों में लगातार मोबाइल पर स्क्रॉल करना, देर रात तक ऑनलाइन रहना और सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग आंखों में जलन, गर्दन दर्द और नींद में कमी जैसी समस्याओं का कारण बन रहा है. साथ ही तनाव, अकेलापन और ध्यान भटकने की आदतें भी बढ़ रही हैं.

शरीर और दिमाग पर मोबाइल की मार

मोबाइल फोन का अत्यधिक प्रयोग सिर्फ व्यवहार नहीं, बल्कि शरीर को भी नुकसान पहुंचा रहा है.

डिजिटल आई स्ट्रेन: लंबे समय तक स्क्रीन देखने से आंखों में सूखापन, धुंधलापन और जलन होती है.

गलत पोस्चर: लगातार नीचे झुककर फोन देखने से गर्दन और पीठ में दर्द हो सकता है, जिसे 'टेक्स्ट नेक' कहा जाता है.

नींद में खलल: स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी मेलाटोनिन हार्मोन को प्रभावित करती है, जिससे नींद की गुणवत्ता कम हो जाती है.

मानसिक रूप से मोबाइल किस तरह से हमें तबाह कर रहा है?

चिंता और अवसाद: ज़्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वालों में तनाव और डिप्रेशन के मामले बढ़ते देखे गए हैं.

ध्यान की कमी: लगातार नोटिफिकेशन और तेज़ रफ्तार डिजिटल कंटेंट के कारण ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है.

सामाजिक दूरी: मोबाइल जहां हमें जोड़ने के लिए बना था, वहीं अब यह लोगों को अकेला कर रहा है.

परिवार और समाज पर असर

मोबाइल की लत अब केवल व्यक्ति तक सीमित नहीं रही. यह परिवारिक रिश्तों और सामाजिक जुड़ाव को भी कमजोर कर रही है.

परिवार में दूरी: एक ही घर में रहकर भी लोग आपस में कम बात करते हैं और ज़्यादा समय मोबाइल पर बिताते हैं.

कार्यस्थल पर प्रभाव: मोबाइल की लत कार्यक्षमता को घटाती है और काम में गलतियों की संभावना बढ़ा देती है.

सामाजिक अलगाव: आमने-सामने बातचीत की जगह अब डिजिटल चैट ने ले ली है, जिससे समाज में जुड़ाव की भावना कम हो रही है.

मोबाइल की लत से कैसे बचें?

इस खतरनाक आदत से बचने के लिए कुछ ज़रूरी कदम उठाए जा सकते हैं.

  • डिजिटल डिटॉक्स अपनाएं
  • रोजाना कुछ समय के लिए मोबाइल से दूरी बनाएं.
  • स्क्रीन टाइम ट्रैक करने वाले ऐप्स का उपयोग करें.
  • खाने की मेज या बेडरूम जैसे स्थानों को मोबाइल-फ्री रखें.
  • परिवार और दोस्तों के साथ बिना मोबाइल समय बिताएं.
  • आउटडोर खेल और बिना स्क्रीन वाले शौक अपनाएं.
  • आमने-सामने बातचीत को प्राथमिकता दें.
  • फोन बार-बार चेक करने की आदत पर नियंत्रण पाएं.
  • 'डू नॉट डिस्टर्ब' मोड का इस्तेमाल करें.
  • अनावश्यक नोटिफिकेशन बंद करें.

More stories from News

  • पाकिस्तान ने पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर वाले भाषण पर जताई आपत्ति, कहा- 'उम्मीद है भारत...'

    पाकिस्तान ने पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर वाले भाषण पर जताई आपत्ति, कहा- 'उम्मीद है भारत...'

    India
  • IDF ने की हमास नेता मोहम्मद सिनवार को जान से मारने की कोशिश, भाई याह्या सिनवार की पहले ही हो चुकी है मौत

    IDF ने की हमास नेता मोहम्मद सिनवार को जान से मारने की कोशिश, भाई याह्या सिनवार की पहले ही हो चुकी है मौत

    International
  • क्या आप जानते हैं ये साथी खिलाड़ी एक-दूसरे से करते हैं नफरत?

    क्या आप जानते हैं ये साथी खिलाड़ी एक-दूसरे से करते हैं नफरत?

    Sports

More stories from #News

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया से प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया, कहा- इससे उन्हें महानता का मौका मिलेगा

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    माइकल जॉर्डन, जॉन सीना से लेकर मो फाराह तक, स्पोर्ट्स स्टार्स जो वायरल मीम्स बने

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    क्रैश या कैश? जब क्रिप्टो डूबे तो क्या करें?

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    IPL Players Diet: खिलाड़ियों की थाली में छिपा है परफॉर्मेंस का राज, नाश्ते से लेकर रात के खाने तक क्या कुछ खाते हैं प्लेयर्स?

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    'भारत माता की जय, हर हर महादेव', शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को ठिकाने लगाने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने लगाए जयकारे

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    'आज की सबसे खराब स्टोरी', टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाली फेक खबरों पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा

© 2025 India Daily. All rights reserved.