डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया से प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया, कहा- इससे उन्हें महानता का मौका मिलेगा

Published on: 13 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Donald Trump announces lifting of sanctions on Syria: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाने की घोषणा की. यह घोषणा उन्होंने सऊदी अरब की राजधानी रियाध में एक भाषण के दौरान की, जहां उन्होंने कहा, "मैं सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को खत्म करने का आदेश दूंगा ताकि उन्हें महानता की ओर बढ़ने का मौका मिल सके.”
ट्रम्प की इस घोषणा को वहां मौजूद लोगों की ज़ोरदार तालियों के साथ सराहा गया. राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका अब सीरिया की नई सरकार के साथ रिश्ते सामान्य करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कदम शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है.
नए सीरियाई राष्ट्रपति से मुलाकात की योजना
डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार को सऊदी अरब में सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ से मुलाकात करने वाले हैं. अहमद अल-शराआ पहले एक विद्रोही नेता थे और उन्होंने पिछले साल बशर अल-असद की सरकार को हटाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
जनवरी में उन्हें औपचारिक रूप से सीरिया का नया राष्ट्रपति घोषित किया गया था. उनकी अगुवाई में विद्रोही समूह ‘हयात तहरीर अल-शाम’ ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया, जिससे असद परिवार के 54 साल पुराने शासन का अंत हो गया.
सऊदी और तुर्की की भूमिका
राष्ट्रपति ट्रम्प ने यह भी बताया कि सीरिया के साथ बेहतर संबंध बनाने का विचार सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के सुझाव पर सामने आया. इन दोनों नेताओं ने अमेरिका से आग्रह किया कि वह सीरिया की नई सरकार को समर्थन दे.
सीरिया को मिली बड़ी राहत
अहमद अल-शराआ के लिए यह घोषणा किसी बड़ी जीत से कम नहीं है. एक समय वह इराक में कैद थे, लेकिन अब वे सीरिया के राष्ट्रपति हैं और उन्हें खाड़ी देशों का भी समर्थन मिल रहा है. अब ट्रम्प प्रशासन भी उनके साथ रिश्ते बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हालांकि अमेरिका ने अभी तक सीरिया की नई सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी है, लेकिन ट्रम्प के इस कदम से यह साफ हो गया है कि अमेरिका अब सीरिया को एक नया मौका देना चाहता है. ट्रम्प ने कहा, “अब वहां एक नई सरकार है, जो सफल हो सकती है. मैं कहता हूं – गुड लक सीरिया, हमें कुछ अच्छा दिखाइए.”