IDF ने की हमास नेता मोहम्मद सिनवार को जान से मारने की कोशिश, भाई याह्या सिनवार की पहले ही हो चुकी है मौत

Published on: 13 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
इज़राइल रक्षा बलों (IDF) ने दक्षिणी गाजा के यूरोपियन अस्पताल में एक हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार को निशाना बनाया. रक्षा सूत्रों के अनुसार, “गाजा के यूरोपियन अस्पताल में हाल ही में हुए इज़राइली हवाई हमले का लक्ष्य हमास नेता मोहम्मद सिनवार था.” IDF ने कहा कि यह हमला खान यूनिस में मेडिकल सेंटर के नीचे स्थित हमास के भूमिगत कमांड सेंटर पर किया गया. फिलिस्तीनी मीडिया ने चार लोगों के मारे जाने की खबर दी है, लेकिन अभी तक सिनवार का नाम सामने नहीं आया है.
मोहम्मद सिनवार की भूमिका
मोहम्मद सिनवार, हमास की सैन्य शाखा का वरिष्ठ कमांडर, गाजा में पूर्व हमास नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई है जिसकी इजरायल के हवाई हमलों में पहले ही मौत हो चुकी है. हमास के शीर्ष सैन्य कमांडर मुहम्मद देफ की हत्या के बाद मोहम्मद सिनवार ने आतंकी संगठन की सैन्य शाखा की कमान संभाली. बाद में, उनके बड़े भाई याह्या सिनवार की IDF द्वारा हत्या के बाद, वे गाजा पट्टी में हमास के वास्तविक नेता बन गए. इज़राइली अधिकारियों ने मोहम्मद सिनवार को बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत में “हठी” बताया है.
हमले का उद्देश्य
IDF का दावा है कि हमला हमास के भूमिगत ठिकानों को नष्ट करने और संगठन की कमान को कमजोर करने के लिए था. यह हमला हमास के नेतृत्व को खत्म करने की इज़राइल की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. गाजा में पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति इस हमले से और गंभीर हो सकती है.
क्षेत्रीय प्रभाव
यह हमला इज़राइल-हमास संघर्ष को और तेज कर सकता है. गाजा में मानवीय स्थिति पहले से ही नाजुक है, और इस तरह के हमले क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ा सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है.